सुरेंद्र मिश्र ने नवभारत मुंबई और आदित्य दुबे ने सामना हिंदी से इस्तीफा दिया

नवभारत, मुंबई के प्रमुख संवाददाता सुरेंद्र मिश्र ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी अमर उजाला के साथ शरू की है. श्री मिश्र अमर उजाला के मुंबई ब्यूरो में बतौर प्रमुख संवाददाता कार्य करेंगे. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले मिश्र पिछले 9 वर्षों से नवभारत में राजनीतिक बीट पर कार्य कर थे. इसके पहले वे पंजाब केसरी व आज अखबार में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. एक साल के भीतर नवभारत (मुंबई) को चार लोग छोड़ चुके हैं. सूत्रों के अनुसार प्रबंधन के लापरवाहीपूर्ण रवैए की वजह से नवभारत के पुराने लोग लगातार नौकरी छोड़ कर जा रहे हैं.

मुंबई से प्रकाशित सामना (हिंदी) के उप संपादक आदित्य दुबे ने यहां से इस्तीफा दे दिया है. दुबे हाल ही में मुंबई से हिंदी और अंग्रेजी में लांच हुए दैनिक एब्सल्यूट इंडिया में चीफ रिपोर्टर बनाए गए हैं. आदित्य पिछले 15 सालों से शिवसेना के मुखपत्र सामना (हिंदी) के साथ थे. उन्होंने अपना कैरियर नवभारत (मुंबई) से शुरू किया था. मुंबई की हिंदी पत्रकारिता में आदित्य क्राईम व राजनीतिक बीट के रिपोर्टर के रूप में पहचाने जाते हैं. वे भोजपुरी में दो फिल्में भी बना चुके हैं.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button