जनसंदेश वाराणसी अब पूरी तरह से खाली, बंद करने की कवायद अंतिम दौर में
जनसंदेश वाराणसी का शटर अब पूरी तरह से गिरने वाला है। यहां काम कर रहे एक दर्जन लोगों में से चार कर्मचारियों को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है। जो लोग बचे हैं उन्हें एक दो दिन के भीतर ही लखनऊ स्थानांतरित कर दिया जाएगा। क्योंकि अब प्रबंधन ने वाराणसी यूनिट का शटर गिराने का फैसला कर लिया है।
एक सूत्र ने बताया कि सोमवार को चार कर्मचारियों को यहां से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि लखनऊ कोई गया नहीं और दो महीने का बकाया वेतन लेकर ही उन लोगों ने इस्तीफा दे दिया। आज या फिर कल पांच और लोगों को यहां से स्थानांतरित किया जा रहा है। उनका लेटर तैयार हो गया है। उन्हें भी दे दिया जाएगा। पर सूत्र ने बताया कि कोई भी कर्मचारी लखनऊ नहीं जाएगा। क्योंकि इतने कम पैसे पर तो लखनऊ में गुजारा होने से रहा। इसलिए सभी लोग चाहते हैं कि उनका बकाया दे दिया जाए तो वे यहीं से इस्तीफा देकर चलते बनेंगे।
सूत्र ने बताया कि अब अखबार केवल फाइल कापी छपेगा। सभी लोगों को एक एक करके हटा दिया जाएगा।