वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम बनीं ‘कर्नाटक मीडिया अकादमी’ की चेयरपर्सन
कर्नाटक सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम को 'कर्नाटक मीडिया अकादमी' (Karnataka Media Academy) की चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
कर्नाटक सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम को ‘कर्नाटक मीडिया अकादमी’ (Karnataka Media Academy) की चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा खानम के नाम की सिफारिश सीएम के मीडिया सलाहकार के वी प्रभाकर ने की थी।
प्रभाकर ने कहा, ”यह पहली बार है कि अल्पसंख्यक समुदाय से कोई व्यक्ति और महिला इस पद के लिए चुनी जा रही है। चूंकि आयशा कलबुर्गी से हैं जो कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में आता है, इसलिए उनकी नियुक्ति सामाजिक न्याय, क्षेत्रीय न्याय और लैंगिक समानता को बढ़ावा देती है।”
आयशा दूरदर्शन में दक्षिण भारत की मुख्य संवाददाता (चीफ कॉरेस्पोंडेंट) थीं। सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार एम. एन. अहोबलपति (चित्रदुर्ग), के. निगाज्जा (कोप्पल) और वरिष्ठ समाचार फोटोग्राफर के वेंकटेश को भी अकादमी का सदस्य नियुक्त किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है जब किसी फोटो पत्रकार को अकादमी के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।