लगातार 5वीं बार अध्यक्ष चुने गए हेमन्त तिवारी, भारत सिंह बने सचिव

हेमंत तिवारी फिर चुने गये पत्रकारो के अध्यक्ष। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति- 2024 के चुनाव मे हेमंत तिवारी लगातार 5वीं बार चुने गये अध्यक्ष। हेमंत तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार मिश्रा को 116 मतो से हराया। हेमंत तिवारी को मिले 395 मत। मनोज मिश्रा को 279 मत मिले।

उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त तिवारी ने लगातार 5वीं बार जीत हासिल की है वहीं सचिव पद पर भारत सिंह ने जीत दर्ज की है। कोषाध्यक्ष पद पर आलोक त्रिपाठी पुनः विजयी हुए हैं। उपाध्यक्ष पद पर आकाश शेखर शर्मा, अविनाश चन्द्र मिश्र एवं राघवेन्द्र त्रिपाठी निर्वाचित हुए हैं। संयुक्त सचिव पद पर विजय कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार सैनी, एवं नीता देवी ने जीत दर्ज की है। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के पद पर दिलीप सिन्हा, रितेश सिंह, अब्दुल वहीद, नवेद शिकोह, वेदप्रकाश दीक्षित, शबीहुल हसन, भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रेनू निगम, शेखर पंडित, सुयश मिश्रा, सत्येन्द्र राय को निर्वाचित किया गया है।

मनोज मिश्रा ने पत्रकारों का जताया आभार

मैं आप सभी का आभारी हूं। विपरीत हालातों, तमाम दुष्प्रचार और माफिया तंत्र की सुरभि संधि के बीच इतनी ज्यादा मोहब्बत मिली। जो वोट मिला वह मेरी पूंजी है और जिनकी भावना मेरे साथ रही, वे भविष्य के मेरे साथी हैं। जो वोट नहीं दिए उनसे भी कोई शिकायत नहीं।
इस बार एक उम्मीद थी, पूरी नहीं हुई। कुछ अहम् कार्य पत्रकार साथियो के हित में करने थे जो वादा किया था आप सबसे.
नई कार्यक़ारिणी को मेरी शुभकामना। यही कहना है कि अगला चुनाव समय से हो और इस बीच पत्रकारहितों का ख़्याल रखा जाये।

आप लोगों से बस यही गुजारिश करूंगा 🙏🙏

“जो आंसू तुमने सौंपें हैं, मुझे उनसे गिला क्यों हो,
समय का दौर ऐसा है कि अपने ही रुलाते हैं!
बंधे हों पांव में पत्थर, हमें तो दौड़ना होगा,,
रुके कैसे कि कल के रास्ते हमको बुलाते हैं!!”

एक बार फिर, आप सभी का आभार। हार से हताश नहीं हूं! उम्मीद का एक चिराग लेकर पत्रकार हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहूँगा।
मेरे बारे में चाहे जितनी बात कही गयी हो, पर विश्वास दिलाता हूं आप सबके हितों का सिपाही हूं! सांस-सांस तक लड़ता रहूँगा।
एक बात जानता हूं-
ज़िंदगी का हर सिरा तनावों का दायरा, संधि पर होता नहीं राज़ी!
मैं अकेला नाव का मांझी, मैं अकेला नाव का मांझी।
यक़ीन मानिए, समर में कूदा हूं तो कभी पत्रकारों के सम्मान की नाव डूबने नहीं दूंगा।
मनोज मिश्रा

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को हार्दिक, बधाई, शुभकामनाएं : शशि नाथ 

अब पत्रकार हित के सभी काम सुचारू रूप से करे, मतदाता के विश्वास पर खरे उतरे,
जीत ही मायने नही रखता, मतदाता का विश्वास मायने रखता है,
मुझे चुनाव मे धकेलने वाले, प्रमोद गोस्वामी जी, सुरेंद्र दुबे जी, भास्कर जी, निगम जी ने चुनाव मे कूदा दिया, पर चुनाव के एक दिन पहले भाई सुरेश बहादुर सिंह ने बता दिया की क्या खेला है, आंख खुली, छोटे मझौले पलट गए, चाणक्य साबित हुए सुल्तानपुर के सुल्तान, परिणाम सामने है,
मित्रो को धन्यवाद ,

सभी साथियों को धन्यवाद कि आपने मुझे अपना समर्थन और वोट दिया : देवकी नंदन मिश्रा

नमस्कार
आपको निजी तौर पर धन्यवाद कि आपने मुझे अपना समर्थन और वोट दिया। इस चुनाव में बदलाव और सुचिता की बात सभी साथियों ने की लेकिन आप उसे अमल में कितना लाए यह सबके सामने है। वह साथी जो किसी एक प्रत्याशी को पत्रकारीय समाज के लिए घातक बताते थे उनमे से अधिकांश ने चन्द्र मुद्राओ और सोमरस पान के सामने अपने वोट को गिरवी रख दिया। जो हमारे मित्र हमे फ़ोन करके यह बताते थे कि आपने चुनाव लड़कर पत्रकार समाज पर एहसान किया है उनकी भी शायद कोई मजबूरी रही होगी। जिस एक वरिष्ठ पत्रकार ने मुझे चुनाव लड़ने के लिये उकसाया वह शायद आज शर्मिंदा नहीं होंगे क्योंकि मुझे पता है उन्होंने भी वोट नहीं दिया।
आज मुझे हेमन्त तिवारी जी की दो महीने पहले कही गई एक पुरानी बात याद आ गई कि “तुम इन सब लफड़ों में मत उलझना बहुत गंदगी है।” मुझे अपनी हार का रंज मात्र भी दुःख नहीं है लेकिन एक बात का अफ़सोस ज़रूर है कि हम अनायास पत्रकार साथियों को इस दलदल से निकालने का बीड़ा उठाकर बिना समझे मैदान में कूद पड़े। क्योंकि मुझे लगता है कि कोई इस गंदगी के दलदल निकलने को ही तैयार नहीं हैं।
धन्यवाद

पत्रकार संवाददाता समिति चुनाव 2024 में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के प्रथम चरण में नतीजे घोषित , सचिव पद पर हार जीत से प्रभावित एक पक्षकार ने मतों की दोबारा गिनती किये जाने की चुनाव समिति को चिट्ठी लगायी!

अध्यक्ष
अमरेंद्र प्रताप सिंह-14
अनुराग यादव-16
देवकीनंदन मिश्रा-25
हेमंत तिवारी-395
मनोज मिश्रा-279
प्रभात कुमार त्रिपाठी-27
शशिनाथ दुबे-11
विक्रम राव-3

सचिव
अजय श्रीवास्तव-131
अरुण कुमार त्रिपाठी-98
भारत सिंह-192
राघवेन्द्र प्रताप सिंह रघु-53
शिव सरन सिंह-189
सुलतान शहरयार खान-29

कोषाध्यक्ष
आलोक कुमार त्रिपाठी-257
इंद्रेश रस्तोगी-174
दिलीप कुमार सिंह-121
संजय कुमार चतुर्वेदी-123

उपाध्यक्ष-
1-आकाश शेखर शर्मा
2-अविनाश चंद्र मिश्रा
3-राघवेंद्र त्रिपाठी

संयुक्त सचिव-

1- विजय कुमार त्रिपाठी-264
2-अनिल कुमार सैनी–168
3- नीता देवी…मिश्रा—137

सदस्य कार्यकारिणी:-
1. दिलीप सिन्हा- 383 वोट
2. रितेश सिंह 345
3. अब्दुल वहीद- 271
4. नवेद शिकोह- 257
5. वेदप्रकाश दीक्षित-249
6. शबीहुल हसन- 245
7. भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी- 245
8. राघवेन्द्र प्रताप सिंह -221
9. रेनू निगम- 216
10- शेखर पंडित- 313
11- सुयश मिश्रा- 200
12- सत्येन्द्र राय- 197

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button