बाप रे बाप : “स्वदेश” के ग्वालियर एडिशन को एक करोड़ चौदह लाख रुपया दिया
बात पिछले साल जुलाई की है। आरटीआई से जानकारी मिलती जा रही है कि किस किस को कितना कितना पैसा मिला। देखें डेली नव प्रदेश को लगी लॉटरी-
मीडिया से खबरें छुपाने-दबाने और सरकारी वाहवाही करवाने वाला छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग आज कल ख़ुद ख़बर बन गया है ..RTI से जानकारी मांगने वालों ने छत्तीसगढ़ जनसपंर्क विभाग के नाक में दम कर रखा है ..रोजाना DPR के कारनामें पब्लिक में आ रहे हैं ..! सिर्फ़ एक एडिशन को एक करोड़ चौदह लाख रुपये दे दिया छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने। बात पिछले साल सितंबर महीने की है। आरटीआई से जानकारी मिलती जा रही है कि किस किस को कितना कितना पैसा मिला। देखें स्वदेश अखबार को लगी लॉटरी-
छत्तीसगढ़ में विष्णु जी का DPR नेशनल मीडिया के लिए लक्ष्मी जैसी है..जो CM की इमेज़ बनाने के लिए विज्ञापन के नाम पर जनता का करोड़ो रुपये फूंक रही है .. वैसे तो मीडिया संस्थानों में सेल्स की टीम होती है जो सरकारी विज्ञापन पर कुछ % कमीशन खोरी करती है.. विज्ञापन दिलाने या देने वाला और संस्थान में सेल्स टीम में काम करने वाला दोनों अपना-अपना कट बना लेते हैं ..कई जगह तो थर्ड पार्टी एड एजेंसी के द्वारा ये काम कर दिया जाता है ..!
डेली नव प्रदेश अखबार को छत्तीसगढ़ सरकार से मिला 15 लाख का विज्ञापन