दैनिक भास्कर, पंजाब के प्रकाशक एवं मुद्रक धर्मेंद्र अत्री गिरफ्तार

dharmendra

दैनिक भास्कर, पंजाब के प्रकाशक एवं मुद्रक धर्मेंद्र अत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनपर पासपोर्ट में गलत जानकारी देने का आरोप है। पंजाब पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी दिल्ली से की। उनकी जमानत याचिका पिछले दिनों ही खारिज हो गई थी।
अत्री मेसर्स डीबी कार्प के पंजाब के बड़े अधिकारी हैं। उन्हें जीएम के पद पर तैनाती मिली थी। अखबार में उनके बारे में ये जानकारी जाती है। मसलन प्रकाशक एवं मुद्रक धर्मेंद्र अत्री द्वारा मालिक मेसर्स डीबी कार्प लिमिटेड के लिए भास्कर प्रिटिंग प्रेस C-9,न्यूइंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट, डबवाली रोड, बठिंडा (पंजाब) से मुद्रित एवं पुडा काम्पलेक्स, एससीएफ 20-21, 100 फीट रोड, बठिंडा (पंजाब) से प्रकाशित, संपादक (चंडीगढ़-पंजाब) दीपक धीमान, कार्यकारी संपादक महेंद्र कुमार कुशवाह* आरएनआई नम्बर PUNHIN/2010/35202,फोननं. 0164-2241302. *समाचारचयनके लिए पीआरबी एक्ट के तहत जिम्मेदार। धर्मेंद्र अत्री को जनवरी में प्रमोशन भी मिला था। वे नेशनल सेल्स हेड के रूप में तैनाती पाए थे। हालांकि उन्हें क्या जरूरत पड़ी पासपोर्ट में गलत जानकारी देने की इसके बारे में तो पता नहीं चल पाया पर उन्हें लेकर कल से मीडिया में काफी चर्चाएं हो रही थीं। आपको बता दें कि धर्मेंद्र अत्री के खिलाफ एफआईआर मजिस्ट्रेट के आदेश पर 15 मई को दर्ज हुआ था। उनके खिलाफ राजेश कपिल ने मामला दर्ज कराया था। राजेश कपिल की शिकायत के बाद ही उनकी गिरफ्तारी हुई।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button