जनसंदेश टाइम्स के निदेशक रितेश अग्रवाल को हार्ट अटैक, मेदांता अस्पताल में भर्ती
जनसंदेश टाइम्स के निदेशक रितेश अग्रवाल को चार दिन पूर्व दिल्ली में हार्ट अटैक हुआ। उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हृदय में कई ब्लाकेज होने के चलते गुरुवार को उनकी ओपेन हार्ट सर्जरी हुई। रितेश अग्रवाल कागजों में जनसंदेश टाइम्स की लखनऊ और कानपुर यूनिट के निदेशक हैं, लेकिन व्यवहार में वे कामकाज बनारस यूनिट का देखते हैं। जनसंदेश लखनऊ इस समय एनआरएचएम घोटाले के चलते प्रवर्तननिदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में है। हाल ही में बाबू सिंह कुशवाहा की संपत्ति होने के चलते लखनऊ में एक फ्लैट को ईडी ने कुर्क किया, जो जनसंदेश के कब्जे में था। वर्तमान में उसमें लखनऊ यूनिट का काम देखने वाले विनीत मौर्या रहते थे। इसके पूर्व जनसंदेश के डायरेक्टर रह चुके अनुज पोदृार का वह आशियाना था। बताया जाता है कि रितेश अग्रवाल ईडी की कार्रवाई के चलते मानसिक दबाव के शिकार बने।