इस्लाम धर्म की बेइज्जती पर संपादक को 7 साल की जेल व 600 कोड़ों की सज़ा
दुबई। सऊदी अरब में एक संपादक को इस्लाम धर्म की बेइज्जती करने के आरोप में सात साल की जेल और 600 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है। एक सोशल वेबसाइट
दुबई। सऊदी अरब में एक संपादक को इस्लाम धर्म की बेइज्जती करने के आरोप में सात साल की जेल और 600 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है। एक सोशल वेबसाइट के संपादक रैफ बदावी को इस्लामिक मूल्यों के उल्लंघन और उदारवादी विचारों को बढ़ावा देने के आरोप में यह सजा दी गई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2012 में शरू की गयी इस वेबसाइट में देश में धर्म की अहमियत और उसकी भूमिका पर विचार रखे जाते हैं। बदावी को जून, 2012 में साइबर क्राइम और अपने पिता की अवहेलना के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया था। सऊदी अरब में पिता की आज्ञा न मानना अपराध है। स्थानीय अखबार के मुताबिक, जज ने बदावी की वेबसाइट को बंद करने का भी आदेश दिया है।
बदावी की वेबसाइट में लिखे लेखों में कई धर्मिक शख्सियतों जैसे ग्रांड मुफ्ती की आलोचना की जाती थी। बीते दिसंबर को उन्हें धर्म का त्याग करने वाले आरोप के तहत मौत की सजा दी जा सकती है, लेकिन जज से इन आरोपों को हटा दिया। सऊदी अरब में धार्मिक मान्यताओं को बदलने के मामले में सीधा मौत की सजा का प्रावधान है। फ्रांस ने अदालत के फैसले पर चिंता जताई है।