पूर्व पीआरओ ने अब राजा भैया पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पूर्व पीआरओ राजीव कुमार ने बहराइच में भी अपने नाम से बैंक में साजिश रचकर खाता खोलने का आरोप
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पूर्व पीआरओ राजीव कुमार ने बहराइच में भी अपने नाम से बैंक में साजिश रचकर खाता खोलने का आरोप पूर्व मंत्री पर लगाया है।
राजीव ने इस बाबत दरगाह पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा है। पत्र में राजा भैया, उनकी पत्नी तथा दो सहयोगियों पर आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता का कहना है कि अभी पत्र उन्हें नहीं मिला है।
अगर पीड़ित ने पत्र भेजा है तो पत्र का पता करवाकर पूरे मामले की जांच करवाएंगे। इसके बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।
प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर पोस्ट गोतनी निवासी राजीव कुमार यादव ने दरगाह थानाध्यक्ष को भेजे गए पत्र में कहा है कि वह विधायक व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जनसंपर्क अधिकारी था।
उसने पारिवारिक कार्यों से राजा भैया के यहां पीआरओ का काम 14 मार्च 2008 को छोड़ दिया था। राजीव का आरोप है कि राजा भैया की पत्नी एक निजी कंपनी की बीमा एजेंट हैं।
उनका सारा काम बहराइच निवासी रोहित प्रताप व उनकी पत्नी मोनिका देखती थीं। राजीव का कहना है कि काम छोड़ने के बाद उन्हें कई बार गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
उनका कहना है कि काम छोड़ने के समय उनके कुछ निजी कागजात राजा भैया के यहां रह गए थे। इन्हीं कागजातों के सहारे चारों ने साजिश रचकर बहराइच के एक्सिस बैंक में खाता राजीव के नाम से खोल दिया है।
उन्हें जब इसकी जानकारी हुई तो शाखा प्रबंधक से पत्राचार किया, लेकिन समुचित जवाब नहीं मिला। राजीव के मुताबिक उनके नाम से खुले खाते में फोटो किसी दूसरे व्यक्ति की लगी हुई है। इसी मामले में राजीव ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।