सतना से आ रहा है अखबार मध्य प्रदेश जनसंदेश, राजेश श्रीनेत्र बने संपादक

rajesh

अखबारों की दुनिया में एक और अखबार इंट्री लेने जा रहा है। नाम है मध्य प्रदेश जनसंदेश। पर इस जनसंदेश से आप इस भ्रम में नहीं पडिएगा कि अखबार यूपी के पूर्व मंत्री और देश के चर्चित घोटाले में शामिल बाबू सिंह कुशवाहा का इसमें कोई योगदान है। अखबार सतना से निकलेगा और यहां के एक सीमेंट फैक्ट्री के मालिक ने अखबार को निकालने का फैसला किया है।
अखबार के संपादक बनाए गए हैं जाने माने पत्रकार राजेश श्रीनेत्र। वे हिंदुस्तान वाराणसी को लांच करा चुके हैं। वे अन्य कई जगहों पर भी रहें हैं। यदि यह कहा जाए कि आज की तारीख में वे हिंदी में सबसे बेहतर संपादक हैं तो झूठ नहीं होगा । अखबार की लांचिंग की तैयारियां हो रही हैं। अखबार संभवतः नवंबर में मार्केट में आएगा। अखबार में नियुक्तियां आखिरी दौर में हैं। सूत्र बता रहे हैं कि अखबार को नया कलेवर देने के लिए कई वरिष्ठों को जोड़ा जा रहा है जिसमें जागरण से भी कुछ लोग शामिल हैं। राजेश श्रीनेत्र जी bhadas4journalist आपको अग्रिम बधाई देता है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button