हिंदुस्तान बरेली यूनिट कार्यालय से सुनील कुमार मिश्रा, दीपक पांडेय और सुजीत उपाध्याय ने दिया इस्तीफा
बरेली से खबर आ रही है कि हिन्दुस्तान की बरेली यूनिट में कर्मचारियों की लगातार घटती संख्या के बीच बढ़ते काम के दबाव से असंतोष चरम पर है। कार्यरत कर्मचारी अब और काम का बोझ सहन करने की स्थिति में नहीं है और नए घर की तलाश में जुटे हैं। अपकंट्री इंचार्ज सुनील कुमार मिश्रा जो कि लांचिंग से बरेली यूनिट में थे, उन्होंने इस्तीफा दे दिया। सुनील जागरण नोयडा में डिप्टी न्यूज़ एडिटर के पद पर गए हैं। बताया जा रहा है कि सुनील प्रमोशन न मिलने से भी नाराज थे। बरेली में मजीठिया आंदोलन की अलख सुनील कुमार मिश्रा ने ही जगाई थी। बाद में प्रबंधन के भारी दबाव में सुनील को मजीठिया की शिकायत डीएलसी के पास जाकर वापस लेनी पड़ी थी, तब सुनील को उम्मीद थी कि इस समझौते के चलते प्रबन्धन की बात मान लेने पर उनको प्रमोशन मिल जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ।
हिन्दुस्तान बरेली में सिटी डेस्क पर कार्यरत उपसंपादक दीपक पांडेय ने भी प्रमोशन ना मिलने और काम के बढ़ते दबाव में संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। वे भी जागरण नोयडा गए हैं। जागरण में उन्होंने वरिष्ठ उप संपादक के पद पर ज्वाइन किया है। सिटी डेस्क पर कार्यरत उप संपादक सुजीत उपाध्याय ने भी प्रमोशन की आस टूटने पर संस्थान से इस्तीफा देकर जी न्यूज पोर्टल लखनऊ में सीनियर सब एडिटर पद पर ज्वाइन कर लिया है। लगातार स्टाफ कम होते जाने से वह लोग और काम के दबाव में आ गए हैं, जो अब रह गए हैं। उन लोगों ने भी तेजी से दूसरे अखबारों में संपर्क साधने शुरू कर दिए हैं। हिंदुस्तान बरेली यूनिट कार्यालय की स्थिति ये है कि 3 लोग सिटी डेस्क और तीन लोग अपकंट्री डेस्क पर रह गए हैं जबकि अपकंट्री में एडिशन 4 हैं।