जेएनयू में वारदात के बाद मीडिया के लिए परिसर में कोई जगह नहीं

नई दिल्ली : जेएनयू में बुधवार को हुई वारदात के बाद सिक्युरिटी स्टाफ मीडिया कर्मियों को कैंपस में नहीं जाने दे रहे हैं। जेएनयू की पीआरओ को जब फोन किया जाता है

जेएनयू में वारदात के बाद मीडिया के लिए परिसर में कोई जगह नहीं

नई दिल्ली : जेएनयू में बुधवार को हुई वारदात के बाद सिक्युरिटी स्टाफ मीडिया कर्मियों को कैंपस में नहीं जाने दे रहे हैं। जेएनयू की पीआरओ को जब फोन किया जाता है तो वे कहती हैं कि सिक्युरिटी स्टाफ उनकी नहीं सुन रहे हैं और वाइस चांसलर से ही बात करें। उसके बाद वीसी से गुहार की जाती है और उनके दखल के बाद ही कैंपस में जाने की इजाजत मिलती है।

जेएनयू के सीनियर टीचर भी सिक्युरिटी स्टाफ के इस फैसले को गलत बता रहे हैं। टीचर्स का कहना है कि मीडिया को कैंपस में आने से क्यों रोका जा रहा है, यह बात समझ से परे है। हालत यह है कि मेन गेट पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड सीधे मुंह बात भी नहीं करते। उन्हें जैसे ही मीडिया के बारे में पता चलता है तो वे कहते हैं कि गेट से बाहर चले जाइए, ऐसा आदेश मिला है। यूनिवर्सिटी प्रशासन भी इस तरह के आदेश को लेकर कुछ साफ नहीं कर रहा है। बताया जाता है कि पुलिस के कहने पर ऐसा किया गया है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button