उत्तर प्रदेश की विधानसभा और लोकभवन की सुरक्षा में लग सकती है सेंध

मुछंदर, कलंदर, मियां हसन और कुरेशी बंधुओं की दुकान सजती है विधान सभा प्रेस रूम में।

सेवा में,
श्रीमान प्रमुख सचिव महोदय
विधानसभा सचिवालय
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा प्रेस रूम में जिस तरह आए दिन जन्मदिन के उपलक्ष में दावतों का आयोजन होता है और राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अतिरिक्त अन्य लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरती नजर आती है उसको देखकर लगता है कि दिल्ली के संसद भवन की तरह किसी दिन उत्तर प्रदेश के विधान भवन के अंदर कोई बड़ा हादसा ना घटित हो जाए।
विधानसभा प्रेस रूम पत्रकारों के बैठने के लिए और पत्रकारिता के कार्य हेतु बनाया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर तैरती तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि विधानसभा प्रेस रूम में गुलदस्ता छाप पत्रकार और तस्वीर के शौकीन लोगों का आवागमन जिस सरलता और सुगमता से अति संवेदनशील और सुरक्षित भवन में हो रहा है किसी दिन कोई अप्रिय घटना का समाचार दिखाई दे सकता है।
मुछंदर, कलंदर, बंदर के साथ गुलदस्ता पत्रकार के नाम से मियां हसन जिनकी राज्य मुख्यालय की मान्यता न होने के बाद भी मियां कुरैशी की पूरी टीम के साथ सचिवालय परिसर में दुकान सजाते नज़र आते है, आखिर इनको सचिवालय में प्रवेश किस आधार पर दिया जाता है इन तस्वीरों के आधार पर जांच की जाए तो सारा खुलासा सामने आएगा।

आपसे अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर आये दिन जन्मोत्सव के नाम पर विधान सभा प्रेस रूम का मख़ौल उड़ाती वायरल हो रही तस्वीरों का संज्ञान लेकर विधान सभा प्रेस रूम की गरिमा और स्वावलंबी पत्रकारो की निष्ठा और इज़्ज़त बनाये रखने के लिए मुछंदर, कलंदर, मियां हसन और कुरेशी बन्धुओं की सज रही दुकान पर रोकथाम लगाने हेतु उचित आदेश पारित करने की कृपा की जाएगी।
दिनांक 16/12/2023
एच ए इदरीसी
अध्यक्ष
मान्यता प्राप्त उर्दू मीडिया एशो0 उत्तर प्रदेश लखनऊ

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button