तो अब क्या लोग तथाकथित वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष को भी गोदी मीडिया कहने लगे हैं?

टिप्पणीकार पंकज मिश्रा ने एक्स पर एक पोस्ट डाला कि सत्य हिंदी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए फूल चुनना शुरु कर दीजिए। मेंड ही खेत खाने लगी है। इस पर संजय सिन्हा नामक एक यूजर ने लिखा कि आशुतोष को बड़ा डील मिल गया होगा बीजेपी से….

SatyaHindi की एजेंडा पत्रकारिता... जहाँ सत्य-तथ्य को नजरअंदाज करते हैं  आशुतोषवरिष्ठ पत्रकार आशुतोष के तेवर इन दिनों बदले हुए हैं। हमेशा सत्ता पक्ष से सवाल पूछने वाले आशुतोष अब विपक्ष से सवाल पूछने लगे हैं। अब इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या आशुतोष को बड़ी डील मिल गई है

टिप्पणीकार पंकज मिश्रा ने एक्स पर एक पोस्ट डाला कि सत्य हिंदी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए फूल चुनना शुरु कर दीजिए। मेंड ही खेत खाने लगी है। इस पर संजय सिन्हा नामक एक यूजर ने लिखा कि आशुतोष को बड़ा डील मिल गया होगा बीजेपी से….

वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि अब आशुतोष की पत्रकारिता पहले जैसी नहीं रही। वो अब गोदी मीडिया की तरह मंदिर मस्जिद जैसे विषयों पर ज्यादा रुचि ले रहे हैं। कई लोगों ने तो उनके चैनल सत्य हिंदी को अनसब्सक्राइब करने की बात भी कही….

दरअसल हुआ यूं है कि आशुतोष पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जो पोस्ट कर रहे हैं, वो उनकी विचारधार के बिल्कुल विपरीत हैं। 04 जनवरी को उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ऐसा लगता है कि इंडिया गठबंधन गुजरात विधानसभा चुनाव की स्थिति में पहुंच चुका है। लोकसभा चुनाव हारने के लिए लड़ रहे हैं अन्यथा राममंदिर पर तमाम तरह की बकवासबाजी का क्या अर्थ है ?

वहीं 03 जनवरी को उन्होंने लिखा कि किसी अपराधी की किसी नेता के साथ फोटो हो जाए तो क्या नेता भी अपराधी हो गया ! ये कहां की पत्रकारिता है ? आज स्मार्टफोन के जमाने में जब हर कोई फोटो खिंचाना चाहता है ? विरोध में अंध हो जाना ठीक नहीं है। आशुतोष के ये विचार तब आए जब बीएचयू गैंगरेप केस में आरोपियों की तस्वीरें भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ वायरल हो रहे हैं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button