जनसंदेश इलाहाबाद में लगा ताला
इलाहाबाद से खबर है कि जनसंदेश टाइम्स में बाकी बचे कर्मचारियों को भी उनका हिसाब-किताब कर आफिस आने से मना कर दिया गया है। दो दिन पूर्व यहां के जीएम रंजीत कुमार ने कार्यरत व संस्थान छोड़ चुके सभी कर्मचारियों को बुलाया और बकाया देते हुये कहा कि 31 जुलाई आप लोगों का आखिरी दिन है। आप लोग कहीं और नौकरी की व्यवस्था कर लें। एक पीडि़त पत्रकार ने फोन पर बताया कि दो लोगों वीरेंद्र श्रीवास्तव व मीनाक्षी कुशवाहा को छोड़कर बाकी सबको टर्मिनेट कर दिया गया है। इसमें विज्ञापन प्रभारी प्रमोद यादव, आईटी इंचार्ज अमित, सिटी इंचार्ज अजहर अंसारी, रिपोर्टर सुधाकर पाण्डेय, आपरेटर रोशन पटेल आदि शामिल हैं जबकि कई लोगों को दो महीने ही आफिस आने से मना कर दिया गया था।
एक पत्रकार ने बताया कि बीते महीने दो कर्मी सैलरी के बकाये को लेकर लेबर कोर्ट चले गये थे, जिसको लेकर जीएम व संपादक के नाम नोटिस भी जारी हुई थी। पत्रकार का कहना था कि इससे पूर्व सभी लोगों को प्रमोद यादव के कहने पर निकाला गया था क्योंकि जीएम वही काम करते थे, जो प्रमोद कहता था। अब अखबार के मालिक अनुराग कुशवाहा ने उसे भी निकाल बाहर किया।