अवनीश दीक्षित और उनके 18 सहयोगियों ने बिकरू कांड के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे अधिवक्ता सौरभ भदौरिया को तमंचे की नोक पर मुकदमे से हट जाने की दी थी धमकी
ब्रह्मनगर, कानपुर के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता सौरभ भदौरिया की तहरीर पर नजीराबाद थाने में मुकदमा लिखा गया है. भदौरिया ने अवनीश दीक्षित, विपिन गुप्ता, असलम ईरानी, यश मिश्रा, सलमान खान, निसार अहमद, विवेक पांडेय उर्फ सोनू, राहुल बाजपेई, विशाल कोरी, अमन तिवारी, मनोज यादव, रमन गुप्ता, अभिनव शुक्ला, इकलाख अहमद, प्रिंस सोनकर समेत 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित पर शहर के विभिन्न थानों में कुल 9 एफआईआर दर्ज हैं। पूर्व में सात मुकदमे कर्नलगंज, काकादेव, बाबूपुरवा, चकेरी, कोतवाली में दर्ज किए गए थे। वहीं रविवार को कोतवाली में दो एफआईआर और दर्ज की गईं।
कारागार में बंद कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. जमीन कब्जा मामले में जेल भेजे गए टीवी चैनल के ब्यूरो चीफ अवनीश दीक्षित पर लगातार पांच दिन 5 नए मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. इसके साथ ही एक नया खुलासा भी हुआ है, जिस मुताबिक दीक्षित का चर्चित बिकरु कांड से भी नाम जुड़ा है.
ब्रह्मनगर, कानपुर के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता सौरभ भदौरिया की तहरीर पर नजीराबाद थाने में मुकदमा लिखा गया है. भदौरिया ने अवनीश दीक्षित, विपिन गुप्ता, असलम ईरानी, यश मिश्रा, सलमान खान, निसार अहमद, विवेक पांडेय उर्फ सोनू, राहुल बाजपेई, विशाल कोरी, अमन तिवारी, मनोज यादव, रमन गुप्ता, अभिनव शुक्ला, इकलाख अहमद, प्रिंस सोनकर समेत 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
मामले में एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया है कि, अधिवक्ता सौरभ भदौरिया की तहरीर पर थाना नजीराबाद में अवनीश समेत 18 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसी तरह बाबूपुरवा में बलवा, छेड़छाड़, धमकाने, गालीगलौज में रिपोर्ट दर्ज है। चकेरी थाने में चिकित्सा परिचर्या सेवा कर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्था (हिंसा और सम्पत्ति की क्षति का निवारण अधिनियम 2021 की धारा में आगजनी, बलवा, धमकी, गालीगलौज में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं बाबूपुरवा में वर्ष 2021 में अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, धमकी में मामला दर्ज किया गया था।
चकेरी में 2022 और कोतवाली में 2024 में भी गालीगलौज, धमकी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं रविवार को धमकाने, तोड़फोड़ सम्पत्ति में जबरन घुसने और अवैध वसूली समेत संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
वही कानपुर में 1000 करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तलाशी व छापेमारी अभियान चलाया. मामले के सूत्रधार बताए जा रहे अवनीश दीक्षित के सहयोगियों और रिश्तेदारों के मकानों तक पुलिस पहुंची.
इनपुट के अनुसार पुलिस को भारत समाचार के रिपोर्टर सोनू पांडेय उर्फ विवेक पांडेय निवासी कोयलानगर, राहुल बाजपेई निवासी चालीस दुकान थाना बाबूपुरवा, सोनू के बहनोई रज्जन तिवारी निवासी परेड थाना मूलगंज के निवास स्थानों पर छुपे होने की जानकारी मिली थी.