सीएम योगी के सचिव अमित सिंह का कार्यकाल बढ़ा; यूपी विधानसभा चुनाव 2027 तक देते रहेंगे सेवाएं
केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति ने रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. रेल मंत्रालय ने 25 जून 2025 को सिफारिश की थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव अमित सिंह का डेपुटेशन केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है. भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसके तहत भारतीय रेल सेवा (IRSS) 2000 बैच के अधिकारी अमित सिंह अब 31 मार्च 2027 तक उत्तर प्रदेश सरकार में अपनी सेवाएं देंगे. यह अवधि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव तक है, जिससे उनकी भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है.
केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. रेल मंत्रालय ने 25 जून 2025 को अपने कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से अमित सिंह के डेपुटेशन को बढ़ाने की सिफारिश की थी. सामान्य नीति में छूट देते हुए यह निर्णय लिया गया, जो अमित सिंह के प्रशासनिक कौशल और अनुभव को दर्शाता है.
अमित सिंह लंबे समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के रूप में कार्यरत हैं और उनकी कार्यशैली की सराहना की जाती रही है. उनके डेपुटेशन के विस्तार से उत्तर प्रदेश सरकार को प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता मिलेगी. खासकर तब जब राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है. यह निर्णय राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करेगा.
इस आदेश को 11 जुलाई 2025 को नई दिल्ली से उप सचिव एनीज कनमनी जॉय ने जारी किया. अमित सिंह की सेवाओं का विस्तार न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे के लिए भी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
