भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य गुरिन्दर सिंह ने मान्यता कार्ड जारी करने के लिए सूचना निदेशक को लिखा पत्र

समिति की समयबद्ध बैठकें होना तथा समिति द्वारा निस्तारित प्रकरणों के प्रेस कार्ड शीघ्र जारी किये जाने आवश्यक हैं। आशा है कि आप इस ओर ध्यान आकर्षित कर समिति द्वारा स्वीकृत किये गये मान्यता प्रकरणों के प्रेस कार्ड शीघ्र जारी करेंगे।

वर्ष 2023 में प्रेस मान्यता समिति के गठन के बाद से हुई बैठकों में प्रेस मान्यता के नियमों में संशोधन किए गए, किन्तु 1 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक नियमों के संशोधनों को मंजूरी नहीं मिली है। विगत 24 और 25 जुलाई 2024 की बैठक में समिति द्वारा स्वीकृत की गई राज्य मुख्यालय की मान्यताओं के प्रेस कार्ड अभी तक जारी नहीं हुए हैं। इसीप्रकार जनपद स्तरीय प्रेस मान्यताओं के प्रकरण भी लम्बित हैं।

खेद का विषय है कि निर्धारित नियमों के अनुसार प्रेस मान्यता समिति की बैठक नहीं हो रही है। समिति की समयबद्ध बैठकें होना तथा समिति द्वारा निस्तारित प्रकरणों के प्रेस कार्ड शीघ्र जारी किये जाने आवश्यक हैं। आशा है कि आप इस ओर ध्यान आकर्षित कर समिति द्वारा स्वीकृत किये गये मान्यता प्रकरणों के प्रेस कार्ड शीघ्र जारी करेंगे।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button