मिराक ने सहारा को दी चेतावनी, माफी मांगो या हर्जाना दो

saharasree

न्यूयार्क : सहारा समूह और अमेरिकी कंपनी मिराक के बीच कथित फर्जीवाड़े की कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है। अमेरिकी कंपनी ने आज सहारा समूह से कहा है कि उसकी छवि धूमिल करने के लिये समूह माफी मांगे। ऐसा नहीं होने पर मिराक ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। साथ ही अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर 1.30 करोड़ डालर का हर्जाना मांगा है।
मिराक कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सारांश शर्मा ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को भेजे पत्र में कहा, ‘क्षतिपूर्ति की राशि सहारा द्वारा जांच पड़ताल तथा इससे जुड़ी लागत के लिए दी गई 26 लाख डालर के अलावा होगी।’ शर्मा ने हालांकि, यह पेशकश भी की है कि मिराक अभी भी सहारा के लिए 2.05 अरब डालर की सिंडिकेट ऋण व्यवस्था को आगे बढ़ा सकता है। सहारा को यह राशि अपने प्रमुख सुब्रत रॉय को तिहाड़ जेल से छुड़ाने के लिए चाहिए जहां वह लगभग एक साल से बंद हैं। मिराक ने शर्मा द्वारा रॉय को लिखा पत्र मीडिया को जारी करते हुये सहारा की विदेश स्थित तीनों परिसंपत्तियों की एकमुश्त खरीद का एक और विकल्प दिया है। तीसरे विकल्प के तौर पर अमरीकी कंपनी ने कहा है कि यदि सहारा औपचारिक तौर पर माफी मांगे और अपने आरोप वापस ले ले तो वह भारतीय समूह द्वारा दी गई 26 लाख डालर की राशि भी वापस कर देगा। पत्र पर सहारा की तरफ से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है। शर्मा ने कहा कि मिराक ने सात दिन पहले ही यह राशि (26 लाख डालर) वापस करने की पेशकश की थी लेकिन सहारा ने जोर दिया था कि मिराक खर्च के लिए इसे अपने पास रखे।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button