पर्दाफाश डॉट कॉम के सम्पादक मुनेन्द्र की गिरफ्तारी पर रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पर्दाफाश डॉट कॉम के सम्पादक मुनेन्द्र के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। सम्पादक व रिपोर्टर मुनेन्द्र के खिलाफ कैबिनेट मंत्री आजम खां द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
याची पर आरोप है कि बसपा सरकार के दौरान आजम खां ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भाषण दिया था, उसी भाषण को दोबारा छाप कर छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। प्राथमिकी रामपुर के गंज थाने में दर्ज कराई गई है। सम्पादक याची पर मानहानि करने का आरोप है। कोर्ट ने मंत्री आजम खां को भी नोटिस जारी की है।
याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति वीके शुक्ल तथा न्यायमूर्ति शशिकांत की खण्डपीठ ने की। याची पर 2009 में दिए गए भाषण को दोबारा छाप कर आजम खां की छवि धूमिल करने का आरोप है। याची के खिलाफ गत 12 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। याची का कहना है कि उसने आजम खां के बयान को प्रसारित किया है। उसकी सत्यता पर कोई आपत्ति नहीं की गई है। याची ने कोई मानहानि नहीं की है।