बागपत के सभी पत्रकार हाईस्कूल पास, कैसी होगी पत्रकारिता
गाजियाबाद। जनपद बागपत में सभी पत्रकार हाईस्कूल पास हैं। जिसके कारण डिग्रीधारक पत्रकार इधर-उधर ऑफिसों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। बागपत में पत्रकारों का इतना बुरा हाल है कि एक-एक आदमी पाँच-पाँच न्यूज चैनलों में काम कर रहा है और डिग्री धारक पत्रकारों को एक अखबार या एक न्यूज चैनल भी मयोस्सर नहीं हो पा रहा है। जब कोई भी डिग्री धारक इंसान किसी कंपनी से नौकरी मांगने जाता है तो उसे सैलरी के नाम पर मात्र 2000 रूपए का वेतन दिया जाता है
। बागपत के रमाला थाना क्षेत्र में एक हिन्दुस्तान के रिपोर्टर हैं। इनकी सैलरी मात्र 2000 रूपए प्रति माह है जबकि इनकी क्वालीफिकेशन एमजेएमसी, बीएड़, व एमए पॉलिटिकल सांइस है। दूसरी और एक शख्स बड़ौत में पांच-पांच न्यूज चैनल में काम करता दिखाई देता है जबकि इस शख्स की डिग्री हाईस्कूल पास है। मिली जानकारी के अुनसार एक प्रतिष्ठित अखबार के बागपत ब्यूरो प्रभारी व बड़ौत ब्यूरो प्रभारी के पास भी पत्रकारिता की कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं है उसके बाद भी पत्रकार जैसी पोस्ट पर अच्छी प्रकार धाक जमाए हुए है। बागपत में पत्रकारों का ऐसा ही हाल अन्य न्यूजपेपरों में भी है। दैनिक जागरण, अमर उजाला, दैनिक जनवाणी यहां के मुख्य अखबार है सभी अखबारों के ब्यूरो प्रभारी की तो क्वालीफिकेशन की जानकारी नहीं है मगर कोई भी रिपोर्टर हाईस्कूल या इण्टर पास से उपर नहीं है। जिसके कारण आज लोग पत्रकार की डिग्री करने में भी कतराने लगे है। आपकों न्यूज देते हुए एक अजीब डर सा महसूस हो रहा है। क्योंकि किसी की नौकरी पर अंगुली उठाना अच्छा नहीं है।
बागपत के एक पत्रकार की रिपोर्ट