अमेठी के जिलाधिकारी और एसपी ने मांगी मीडियाकर्मियों से सार्वजनिक माफी
अमेठी। पहले जनता आक्रोशित किया, फिर हाथ बंधे होने की बात कही। भीड़ को आगे बढने से रोकने के लिए पुलिस कर्मियों ने अनुमति मांगी तो जिम्मेदार दूसरी ओर खिसक लिए। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ही घटना के पीछे वजह बन गए।
हालात की संजीदगी को देखते हुए जिलाधिकारी ने एडीएम माताफेर की अगुवाई में एसडीएम गौरीगंज सुभाष चंद्र,एसडीएम अमेठी आरडी राम व एसडीएम तिलोई वंदिता श्रीवास्तव को भेजा था। लेकिन जब स्थिति को संभालने की बारी आई तो किसी का पता नहीं चला। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि भीड़ उग्र हुई तो जिम्मेदार कोर्ट की ओर चल दिए। इतने भीड़ के कुछ लोगों के साथ ही विजय सिपाही को गोली लग गई। जिससे पुलिस कर्मी आक्रोशित हो गए और मीडिया कर्मियों को कवरेज करते देख इन्हीं पर बिफर पड़े। इस पर किसी भी जिम्मेदार ने उन्हें मना नहीं किया। हालांकि बाद में सार्वजनिक तौर पर डीएम व एसपी ने मीडियाकर्मियों से माफी भी मांगी। लेकिन शाम को फिर पुलिसकर्मियों ने एक मीडियाकर्मी को पीट दिया। पहले सच व बर्बरता को छिपाने के लिए मीडिया कर्मियों को पीटवाया गया और फिर माफी मांग कर बात खत्म करने की कोशिश। मीडिया पर हमले की सभी राजनैतिक दलों ने निंदा की है।