‘अमर उजाला’ की डिजिटल टीम में इस पद पर वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन
अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग में अनुभव, टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान एवं स्टोरीटैलिंग की क्षमता है तो अपनी रचनात्मकता को निखारने और अमर उजाला की डिजिटल टीम का हिस्सा बनने का आपके पास बेहतरीन मौका है।
अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग में अनुभव, टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान एवं स्टोरीटैलिंग की क्षमता है तो अपनी रचनात्मकता को निखारने और अमर उजाला की डिजिटल टीम का हिस्सा बनने का आपके पास यह एक बेहतरीन मौका है।
दरअसल, ‘अमर उजाला’ की डिजिटल टीम (अमर उजाला वेब सर्विसेज) को नोएडा स्थित कार्यालय के लिए वीडियो एडिटर की तलाश है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास वीडियो एडिटिंग (खासकर पत्रकारिता अथवा मीडिया के क्षेत्र में) में एक से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। एडोब प्रीमियर में निपुणता होनी चाहिए।
इंस्टाग्राम कवर फोटो और यूट्यूब थंबनेल बनाने का हुनर होना चाहिए। कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम और सोशल मीडिया के साथ वीडियो पब्लिशिंग और ऑप्टिमाइजेशन में कुशल चाहिए। आफ्टर इफेक्ट्स और फोटोशॉप की जानकारी है तो उसे अतिरिक्त योग्यता में गिना जाएगा, जिसका लाभ भी आवेदक को मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जिन आवेदकों के पास पत्रकारिता, कम्युनिकेशंस, फिल्म स्टडीज या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होगी, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
अगर आपके पास उपरोक्त योग्यताएं हैं और आप इस पद के लिए खुद को उपयुक्त मानते हैं तो अपना अपडेटेड रिज्यमे और कवर लेटर hiring@auw.co.in पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
