पुलिस चौकी में दरोगा ने महिला को जमीन पर बैठाया, अभद्रता करते हुए बोला-आवाज न आए, जेल भेज दूंगा
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना मड़राक क्षेत्र के आसना चौकी में तैनात दारोगा द्वारा चौकी के अंदर जमीन पर बैठी एक शिकायतकर्ता महिला के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना मड़राक क्षेत्र के आसना चौकी में तैनात दारोगा द्वारा चौकी के अंदर जमीन पर बैठी एक शिकायतकर्ता महिला के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरोगा की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आनन-फानन में एक पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चौकी पर तैनात दरोगा जमीन पर बैठी शिकायतकर्ता महिला से खाकी वर्दी का रौब दिखाते हुए धमकी भरे लहजे में अभद्रता कर रहा है. कह रहा है, ‘आवाज न आए, जेल भेज दूंगा, पहले दूर हट.’
वही इस मामले में ASP दीक्षा भावरे ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से मंडराक थाने की आसना चौकी एक वीडियो संज्ञान में आया. इस मामले को तुरंत ही संज्ञान में लेते हुए उनके द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई है. जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
