इंडिया टीवी’ में इस बड़े पद से पूजा सेठी ने दिया इस्तीफा
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, वह जल्द ही 'टाइम्स समूह' से जुड़ सकती हैं। हालांकि, इस बारे में अभी पुष्टि होनी बाकी है।
वरिष्ठ पत्रकार पूजा सेठी ने ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। उन्होंने अक्टूबर 2022 में इस संस्थान में जॉइन किया था और ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, वह जल्द ही ‘टाइम्स समूह’ से जुड़ सकती हैं। हालांकि, इस बारे में अभी पुष्टि होनी बाकी है।
बता दें कि पूजा सेठी इससे पहले ‘जी मीडिया’(Zee Media) में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत थीं। वह यहां करीब ढाई साल से अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इसके पहले वह स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख वेबसाइट myupchar.com में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (कंटेंट स्ट्रैटेजी और पार्टनरशिप्स) अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
पूजा सेठी पूर्व में देश के प्रमुख मीडिया समूह ‘जागरण प्रकाशन लिमिटेड’ की डिजिटल विंग ‘जागरण न्यू मीडिया’ (Jagran New Media) में जीएम और डिजिटल हेड (जागरण ऑनलाइन) के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘दैनिक जागरण’समूह के अंग्रेजी अखबार ‘सिटी प्लस’में भी एग्जिक्यूटिव एडिटर रह चुकी हैं। पूर्व में वह ‘indiatimes’ (टाइम्स ऑफ इंडिया) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो पूजा सेठी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन और मिरांडा हाउस से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह ‘ऑल इंडिया रेडियो’और ‘दूरदर्शन’ में फ्रीलॉन्स एंकर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
![](https://bhadas4journalist.com/wp-content/uploads/2024/03/b4jmobile2.png)