क्या ‘दैनिक भास्कर’ से अलग हो रहे हैं सत्यजीत सेनगुप्ता?

‘डीबी कॉर्प’ ने सत्यजीत सेनगुप्ता के दैनिक भास्कर छोड़ने की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है। वहीं, इस मामले से जुड़े सूत्रों ने सत्यजीत सेनगुप्ता के इस कदम की पुष्टि की है।

‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ी एक खबर सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक सत्यजीत सेनगुप्ता ने ‘दैनिक भास्कर’ छोड़ने का निर्णय ले लिया है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वह वर्ष 2017 से इस समूह में चीफ कॉरपोरेट ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। मुंबई स्थित कॉरपोरेट ऑफिस से काम करते हुए वह सीधे कंपनी के डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल को रिपोर्ट करते थे।

‘दैनिक भास्कर’ से जुड़ने से पहले, सेनगुप्ता ‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (टाइम्स ग्रुप) में कार्यरत थे, जहां उन्होंने एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट और गुरुग्राम में मेट्रो हेड के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने टाइम्स ग्रुप के सभी पब्लिकेशंस के लिए रेवेन्यू जुटाने में मेट्रो टीम का नेतृत्व किया। इससे पहले, वह इसी समूह में असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट और नेशनल वर्टिकल हेड के  साथ ही नेशनल रिस्पांस हेड (मैगजींस) के पदों पर भी कार्यरत रहे हैं।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (TOI) से पहले, सेनगुप्ता ‘इंडिया टुडे’ (India Today) ग्रुप में डिप्टी ब्रांच हेड इम्पैक्ट के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने उत्तर भारत में विज्ञापन बिक्री की जिम्मेदारी संभाली। इस पद पर उन्होंने चार साल से अधिक समय तक काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1998 में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The India Express) से की थी, जहां उन्होंने दो साल से अधिक समय तक कार्य किया।

हालांकि, ‘डीबी कॉर्प’ ने सत्यजीत सेनगुप्ता के दैनिक भास्कर छोड़ने की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है। वहीं, इस मामले से जुड़े सूत्रों ने सत्यजीत सेनगुप्ता के इस कदम की पुष्टि की है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button