दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे पर हो FIR, CBI करे जाँच: पीड़ित पिता की हाई कोर्ट से गुहार, कहा- मेरी बेटी के शरीर पर नहीं थे चोट के निशान
सतीश सालियान की याचिका सामने आने पर शिवसेना की प्रवक्ता किशोरी पेडनेकर ने इस पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि ये ताजी याचिका डाले जाने के पीछे जरूर कोई न कोई है और इसके पीछे साजिश जरूर है, वरना चार साल बाद मामला कैसे स्पॉटलाइट में आ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने कहा कि वे अभी इस मामले में याचिका दायर करने की प्रक्रिया में हैं और 20 मार्च को उच्च न्यायालय रजिस्ट्री विभाग में केस दर्ज कराएँगे। याचिका में आरोप है कि दिशा सालियान की रेप के बाद हत्या हुई थी और बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए इस मामले में साजिश रची गई।
My Daughter's Body Did Not Have Any Injury Marks: Disha Salian's Father Breaks Silence
Watch the full interaction here: https://t.co/3RbQsLMlNx#dishasalian #SushantSinghRajput𓃵 #DishaSalianDeath #Republic pic.twitter.com/ZLdfMjnQGB
— Republic (@republic) March 19, 2025
वहीं सतीश सालियान ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी बेटी के शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे। उसने आत्महत्या नहीं की थी। उसकी मौत और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के तार जुड़े थे।
सतीश सालियान की याचिका की बात सामने आने पर शिवसेना की प्रवक्ता किशोरी पेडनेकर ने इस पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि ये ताजा याचिका डाले जाने के पीछे जरूर कोई न कोई है और इसके पीछे साजिश जरूर है, वरना चार साल बाद मामला कैसे स्पॉटलाइट में आ सकता है? सीआईडी ने जाँच की है और इस मामले पर पहले से एक एसआईटी टीम काम कर रही है।
बता दें कि नीतेश राणे वहीं नेता हैं जिन्होंने दावा किया था कि दिशा सालियान की हत्या हुई है और सीसीटीवी फुटेज गायब की जा चुकी है। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम का कहना है कि अगर दिशा सालियान के पिता के पास कोई सबूत हैं तो उन्हें गृह विभाग को देने चाहिए। जाँच में कोई राजनीति नहीं की जाएगी, जो निर्देश हाईकोर्ट देगा वही माना जाएगा।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता दिशा सालियान की मृत्यु मलाड में एक इमारत से गिरने के कारण हुई थी। प्रारंभिक जाँच में, पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था। हालाँकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट और अन्य अप्राकृतिक चोटों का उल्लेख किया गया था, जिससे यह मामला संदिग्ध बन गया। दिशा की मौत के कुछ दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत का शव भी उनके फ्लैट में पाया गया था, जिसने इस मामले पर और प्रश्न खड़े कर दिए।
