Trending

यूपी में अब नहीं चलेगी विधायकों की रंगबाजी, गाड़ियों के पास होंगे कैंसिल, जानिये स्पीकर का बड़ा फैसला

यूपी विधानसभा स्पीकर ने बड़ा फैसला लिया है. अब विधायकों को केवल दो पास ही जारी किये जायेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा को देखते हुये विधायकों को नये पास जारी किये जायेंगे. एक विधायक को दो पास ही मिलेंगे. इससे विधायकों द्वारा विधानसभा पास के दुरुपयोग पर रोक लग सकेगी. यह फैसला विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने लिया है.

आमतौर पर विधायक अपने नाम पर 8 से 9 कार पास जारी करवा लेते थे. जिसकी वजह से कई बार अनधिकृत लोग भी विधानसभा में घुस जाते हैं. इससे विधानसभा की सुरक्षा को खतरा तो रहता ही है. साथ ही कई बार सदन की गरिमा भी टूटी है.

विधायक समर्थक करते थे गलत इस्तेमाल: यही नहीं इन पास का दुरुपयोग टोल प्लाजा पर भी किया जाता है. कई बार विधायक के समर्थक टोल बचाने के लिए अपनी गाड़ी पर विधायक के कार पास का इस्तेमाल करते हैं. यह सारी व्यवस्था अब समाप्त की जाएगी. एक अप्रैल से नई व्यवस्था के लागू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

स्पीकर सतीश महाना विधानसभा में अनुशासन को लेकर सख्त हैं. इस संबंध में उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरा समर्थन मिल रहा है. इसलिए अब सदन में आने वाले विधायकों को कार पास सीमित मिलेंगे. प्रत्येक विधायक के लिए मात्र दो कार पास की व्यवस्था लागू कर दी गई है.

नहीं हो सकेगी डुप्लीकेसी : बताया जा रहा है कि नए पास पहले के मुकाबले कहीं अधिक सुरक्षित होंगे. बारकोड तकनीक का उपयोग और अधिक आधुनिकता के साथ किया जाएगा. जिसकी वजह से उनकी डुप्लीकेसी की कोई संभावना नहीं रह जाएगी. ऐसे में अनाधिकृत लोग पास का दुरुपयोग नहीं कर सकेंगे.

विधानसभा में नए वाहन पास नियमन को लेकर प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का यह निर्णय है. नई तकनीक के साथ पूर्णतः सुरक्षित वाहनों के पास बनाए जाएंगे. विधायकों को अधिकतम दो वाहन पास ही जारी होंगे.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button