Trending
हजरतगंज के मशहूर बाजपेई कचौड़ी भंडार पर GST का छापा
GST की टीम ने दुकान में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर GST की टीम के साथ आये सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती रहे, जिससे आसपास की दुकानों में भी दहशत फैल गई है। आपको बता दें की टीम रोजाना के लेन देन और बिक्री की डिटेल खंगाल रही है।
लखनऊ के खान पान के मामले में मशहूर हजरतगंज स्थित बाजपेई कचौड़ी भंडार पर शुक्रवार दोपहर को GST टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। GST टीम के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते टीम दुकान के भीतर दाखिल हुई और दुकान के जरूरी दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। GST की टीम में मौजूद 4 सदस्य दुकान के भीतर पहुंचे और जरूरी दस्तावेजों के साथ ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाल रही है।
GST की टीम ने दुकान में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर GST की टीम के साथ आये सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती रहे, जिससे आसपास की दुकानों में भी दहशत फैल गई है। आपको बता दें की टीम रोजाना के लेन देन और बिक्री की डिटेल खंगाल रही है।
देखें वीडियो-

Loading...
loading...