डीएम गाजियाबाद द्वारा पत्रकारों से धमकी भरी भाषा का प्रयोग करने पर कानपुर के पत्रकार हुए आक्रोशित, पत्रकारों ने माफी की मांग की

इस वीडियो में मीडियाकर्मियों से डीएम इंद्र विक्रम सिंह कहते नजर आ रहे हैं -'आपके हाथ में दोधारी तलवार है। उसका खामियाजा आपको भी भुगतना पड़ सकता है। ये धमकी भी है और सुझाव भी।

गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के वायरल वीडियो को लेकर पत्रकारों में रोष देखने को मिल रहा है. कल सोशल मीडिया पर पूरे दिन कलेक्टर साहब का वीडियो घूमता रहा. लगभग पूरे यूपी के पत्रकारों ने उनकी भाषा और धमकी भरे लहजे की निंदा की है.

इसी कड़ी में आज कानपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त के माध्यम से चुनाव आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पत्रकारों ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की भाषा को अमर्यादित बताते हुए कड़ा विरोध जताया है.

ये है डीएम साहब की धमकी वाली खबर 

प्रेस कांफ्रेंस है साहब या धमकी कांफ्रेंस?

लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस चर्चा में है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका वीडियो शेयर कर तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो में मीडियाकर्मियों से डीएम इंद्र विक्रम सिंह कहते नजर आ रहे हैं -‘एक जिम्‍मेदार और शहरी नागरिक होने के नाते आप लोगों से अपील है और आपके बहुत सारे अनियंत्रित साथियों से भी अपील है कि वो बिना सोचे विचारे झूठी सूचनाओं को आगे नहीं फैलाएं क्‍योंकि आपके हाथ में दोधारी तलवार है। उसका खामियाजा आपको भी भुगतना पड़ सकता है। ये धमकी भी है और सुझाव भी। आप बचे रहो इसलिए मैं सुझाव दे रहा हूं और आप अगर करोगे तो धमकी है कि मैं आपको छोड़ूंगा नहीं। आप अगर पकड़ में आओगे तो कार्रवाई हो जाएगी। आप से मतलब आपके अनियंत्रित साथियों से है। अगर आप भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं तो संभल जाइए।’

डीएम विक्रम सिंह आगे कहते हैं- ‘जो हमारे प्रिंटिंग प्रेस के लोग हैं उनसे मैं कहना चाहता हूं कि बगैर हमारी तरफ से दिए कोई सूचना आप अपने यहां प्रकाशित नहीं कर सकते हैं। अगर कोई प्रत्‍याशी आपके यहां पंफलेट प्रकाशित करवा रहा है तो आपको इसकी सूचना हमें देनी पड़ेगी ताकि हम इसे इलेक्‍शन खर्चे में शामिल कर सकें। यहां मौजूद कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपने अखबार के प्रिंटिंग प्रेस में पंफलेट वगैरह भी छपवाते होंगे। इसलिए मैं ऐसा कह रहा हूं।’

2011 में पीसीएस से प्रमोट होकर बने आईएएस

आपको बता दें कि पीसीएस अफसर इंद्र विक्रम सिंह ने जून 2022 में गाजियाबाद के डीएम का पदभार ग्रहण किया था। फतेहपुर के रहने वाले इंद्र विक्रम सिंह को पीसीएस पास करने के बाद पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में मिली। वर्ष 2011 में उनको अलीगढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी में सचिव के पद पर तैनाती मिली। उन्‍हें पीसीएस से आईएएस में प्रमोटी कर दिया गया। वह बलिया और शामली के भी डीएम रहे हैं। इंद्र विक्रम सिंह अपने सख्‍त स्‍वभाव की वजह से जाने जाते हैं। अलीगढ़ में तैनाती के दौरान एक किसान ने उनसे शिकायत की कि निर्धारित दर से ज्‍यादा कीमत पर यूरिया खाद का बैग बेचा जा रहा है। इस पर उन्‍होंने महिला अफसर को तत्‍काल सस्‍पेंड कर दिया था। साथ ही उर्वरक विक्रय लाइसेंस को भी सस्‍पेंड कर दिया गया था।

इसे भी देखें ………

राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकारों पर हुई FIR, समाचार व्यवसायी नावेद शिकोह पर कसता कानून का शिकंजा

पत्रकार सुरेश बहादुर की मान्यता पर मंडराया खतरा

निष्पक्ष दिव्य संदेश और तिजारत की संपादिका रेखा गौतम एवं…

₹56.31

बड़ी खबर : राज्य संपत्ति विभाग की कॉलोनियों में रहने…

शरीफ जाफरी का दिखा दबदबा, आलमी सहारा लखनऊ के पते…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वासपात्र संजय प्रसाद को इलेक्शन आयोग…

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button