आजम खां और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ गवाही देने जा रही महिलाओं को सटाया तमंचा, घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई
आजम खां और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव के दौरान शिकायत दर्ज कराने वाली महिलाओं को गवाही से रोकने के लिए धमकी दी गई है। कोर्ट में जाते समय महिलाओं को तमंचा सटाया गया और घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज केस में गवाही देने जा रहे मां-बेटे को आरोपियों ने रास्ते में रोक लिया। तमंचे के बल पर गवाही न देने का दबाव बनाया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अगर शिकायत सही निकली तो आजम खां और अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आजम और उनके बेटे पर पहले से कई केस चल रहे हैं। कुछ मामलों में सजा भी हो चुकी है। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से आजम खां ज्यादातर समय जेल में ही हैं। उनकी पत्नी और बेटा अब्दुल्ला भी जेल में थे। इस समय जमानत पर बाहर हैं।
गंज थाना क्षेत्र के अखून खेलान निकट रजा डिग्री कॉलेज निवासी नदीम खां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी माता शहनाज बेगम ने साल 2023 में शहर विधानसभा के उपचुनाव में सपा नेता आजम खां और उनके पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मतदान को प्रभावित कराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। इस मामले में ही नदीम खां और उनकी माता को समन प्राप्त हो चुके हैं। उनकी आठ अप्रैल को न्यायालय में साक्ष्य के लिए तारीख थी। आरोप लगाया कि सपा के पूर्व प्रत्याशी के रिश्तेदार दो माह से गवाही न देने का दबाव बना रहा है।
