टीवी पर ज्योतिष दिखाने से दिल्ली हाई कोर्ट नाराज

bhadas4journalist-logoज्योतिष आधारित कार्यक्रमों का विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारण रोकने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी व न्यायमूर्ति आरएस एंडलॉ की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए नाराजगी जाहिर की और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की खिंचाई की है.

खंडपीठ ने कहा कि आखिर वे इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक क्यों नहीं लगा रहे हैं. ये विज्ञापन नहीं, बल्कि लंबे चलने वाले पूरे कार्यक्रम हैं. ऐसे कार्यक्रमों को चलाने की अनुमति देने में किस तरह के नियमों का पालन किया जा रहा है. वे इस मामले में जल्द ही उचित आदेश जारी करेगी. पेश मामले में एक स्वयंसेवी संस्था साईं लोक कल्याण संस्था के अध्यक्ष अजय गौतम ने जनहित याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता का कहना था कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ज्योतिष आधारित टीवी कार्यक्रमों के प्रसारण की अनुमति बिना किसी नियमों के आधार पर दे रहा है. इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में अंधविश्वास फैलता है.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button