विधायक ने स्टिंग को बताया साजिश, ‘समाचार प्लस’ को भेजा नोटिस
स्टिंग ऑपरेशन से हुई किरकिरी के बाद अब मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी ने संबंधित चैनल ‘समाचार प्लस’ को नोटिस भेजा है. साथ ही स्टिंग ऑपरेशन की सत्यता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे सामाजिक और राजनीतिक छवि बिगाड़ने की साजिश करार दिया है.
गौरतलब है कि 23 नवंबर को समाचार प्लस न्यूज चैनल की ओर से मंगलौर के विधायक सरवत करीम अंसारी के बारे में स्टिंग ऑपरेशन दिखाया गया था, जिसमें अंसारी को राज्य सरकार गिराने के बारे में बात करते हुए दिखाया गया था. इसके लिए पैसों के लेन-देन की बात करते हुए भी दिखाया गया था.
इस स्टिंग ऑपरेशन के प्रसारित होने के बाद विधानसभा में भी मामला गूंजा और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इस पर जांच बैठाई गई. अब स्टिंग ऑपरेशन को चुनौती देते हुए सरवत करीम अंसारी ने कहा कि यह उनकी छवि बिगाड़ने की साजिश है. विधायक की ओर से अधिवक्ता आसिफ अली ने संबंधित चैनल समाचार प्लस को मामले में नोटिस भी भेजा है.