प्रवीण खारीवाल ने दिया इस्तीफा, ‘दबंग दुनिया’ के बंद होने की चर्चा

गुटखा किंग किशोर वाधवानी के अखबार ‘दबंग दुनिया’ की हालत धीरे-धीरे खस्ता होने लगी है। तीन महीने पहले धूमधड़ाके से ‘दबंग दुनिया’ के सीईओ बनाए गए प्रवीण खारीवाल ने भी अखबार को बॉय-बॉय बोल दिया है। बताया गया है कि किशोर वाधवानी की दखलंदाजी और अर्थ संकट के कारण खारीवाल ने ‘दबंग दुनिया’ से दूरी बनाई है। इसके अलावा ‘दबंग दुनिया’ के इंदौर और भोपाल संस्करणों को छोड़कर बाकी सभी 7 संस्करण बंद किए जा रहे हैं। अब यहाँ सिर्फ ब्यूरो काम करेंगे।

इसकी शुरुआत स्टॉफ की छंटनी से हो गई है। रायपुर से कई लोगों को निकाला जा रहा है। किशोर वाधवानी पर आए इस संकट का सबसे बड़ा कारण तम्बाखू गुटखा और सिगरेट कारोबार के प्रति केंद्र सरकार का सख्त रवैया है! किशोर ‘शिमला गुटखा’ के मालिक हैं और ‘विमल गुटखा’ के एमपी, सीजी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। इंदौर के जमीन कारोबार में भी वाधवानी का काफी दखल है, जो इन दिनों मुश्किल में है। आशाराम बापू की धर्म की दुकान बंद होने का असर भी वाधवानी के कारोबार पर पड़ा है। ‘दबंग दुनिया’ जिस राह पर जा रहा है, उससे लगता है कि इंदौर और भोपाल संस्करण भी ज्यादा दिन चल नहीं सकेंगे। इस अखबार की असमय मौत का कारण अक्षम लोगों के हाथ में अखबार की कमान सौंपा जाना है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button