जनसंदेश टाइम्‍स प्रबंधन के खिलाफ प्रिंट लाइन में धोखाधड़ी पर होगी कार्रवाई

आरएनआई ने डीएम को दिया निर्देश
बनारस में जनसंदेश टाइम्‍स की प्रिंट लाइन में धोखाधड़ी करते हुए मुद्रण की गलत जानकारी देने के मामले में अखबार प्रबंधन घिरता चला जा रहा है। इस मामले की मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। उप प्रेस पंजीयक रतन प्रकाशने वाराणसी के डीएम को (पत्रांक संख्‍या- 24/com-50/2014R-1) पत्र भेज जनसंदेश टाइम्‍स प्रबंधन के खिलाफ प्रेस एवं पुस्‍तक पंजीकरण अधिनियम 1867 के नियमों के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम से कृत कार्रवाई की सूचना से भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक के कार्यालय को भी अवगत कराने को कहा गया है। इसकी प्रति शिकायतकर्ता को भी भेजी गयी है। इस कार्रवाई से अखबार के पंजीयन और टाइटिल पर भी खतरा मंड़राने लगा है। गौरतलब है कि बनारस में जनसंदेश टाइम्‍स बून एक्जिम प्रा. लि. रोहनिया, जीटी रोड से मुद्रित होता था। तीन नवंबर से अचानक वहां प्रिंटिंग बंद कर उसे मीडिया एवं प्रिंट, मड़ौली से प्रिंट कराया जाने लगा, लेकिन प्रिंट लाइन में बून एक्जिम प्रा. लि. रोहनियां का ही पता दिया जाता रहा। इस मामले की शिकायत की भनक लगने पर प्रबंधन ने 21 दिसंबर को अपनी प्रिंट लाइन में मुद्रण के स्‍थान के साथ ही संपांदक का नाम बदला। संपादक के स्‍थान पर एके लारी का नाम दिया जा रहा था, जिन्‍हे प्रबंधन महीनों पूर्व अवैधानिक तरीके से बर्खास्‍त कर चुका है। भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक के निर्देश के बाद प्रबंधन पर इसकी गाज गिरनी तय मानी जा रही है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button