असलहाधारी मास्टर और पत्रकार ने गोरखपुर में कार्यरत एक टी वी चैनल के पत्रकार पर गोली चला दी
गोरखपुर। असलहाधारी मास्टर और पत्रकार के ऊपर ने गोरखपुर में कार्यरत एक टी वी चैनल के पत्रकार ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है , यह घटना
गोरखपुर। असलहाधारी मास्टर और पत्रकार के ऊपर ने गोरखपुर में कार्यरत एक टी वी चैनल के पत्रकार ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है , यह घटना गोरखपुर प्रेस क्लब में शुक्रवार को घटी थी. गोरखपुर से निकलनेवाले अखबारों में स्वतंत्र चेतना को छोड़ कर किसी अखबार ने पहले दिन खबर छापने का साहस नहीं जुटाया .स्वतंत्र चेतना ने अपने रंगीन पन्ने पर इस संगीन मामले को तीन कालम में ताना .शुक्रवार की शाम प्रेस क्लब में हुई वारदात के बाद पत्रकारों ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात की थी। इसकी फोटो भी चेतना ने छापी. टीवी चैनल के पत्रकार प्रेम कुमार त्रिपाठी ने कैंट थाने में दी तहरीर में बताया कि वह गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में बैठे थे। इसी दौरान शिक्षक और पत्रकार डॉ. अरुण कुमार राय उनके पास आए। उन्होंने धमकी और गालियां देनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर लाइसेंसी पिस्टल तान दी और गोली चला दी। संयोग से गोली मिस हो गई, जिससे वह बाल बाल बच गए। इस मामले में पुलिस ने टीवी चैनल के पत्रकार प्रेम कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर शिक्षक और पत्रकार डॉ. अरुण कुमार राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है . रविवार को गोरखपुर के कुछ अखबारों ने कोने में इस खबर को दबा कर प्रकाशित कर दिया .
Loading...
loading...