‘अमर उजाला’ के आशुतोष मिश्र और टीम को केसी कुलिश अवार्ड

‘अमर उजाला’ के आशुतोष मिश्र और टीम को केसी कुलिश अवार्ड

अमर उजाला’ के सीनियर रिपोर्टर आशुतोष मिश्र और उनकी टीम को केसी कुलिश इंटरनेशनल मेरिट अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। मेरिट अवार्ड के लिए ‘अमर उजाला’ की ओर से भेजी गई दोनों एंट्रीज को चुन लिया गया है। टीम को यह अवार्ड 14 मार्च को जयपुर राजस्थान में होने वाले कार्यक्रम में दिया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय पुल्तिजर पुरस्कार के जैसा ख्यातिलब्ध केसी कुलिश इंटरनेशनल अवार्ड का प्रथम पुरस्कार 11 हजार यूएसए डॉलर है। इसके अलावा दस मेरिट अवॉर्ड भी दिए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय समाचार जगत में उल्लेखनीय पत्रकारिता के लिए यह पुरस्कार राजस्थान पत्रिका समूह की ओर से दिया जाता है। खोजी पत्रकारिता की श्रेणी में दिए जाने वाले केसी कुलिश अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन प्रिंट जर्नलिज्म की जूरी ने आशुतोष मिश्र और उनकी टीम को दो एंट्रीज में अवार्ड दिया है। पहला अवार्ड पाकिस्तानी नागरिक इदरीस की पोल खोलने और उसे जेल तक पहुंचाने के लिए मिला है। वहीं दूसरा पुरस्कार कानपुर के राजा हिंदू के किले पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों का खुलासा कर किले को फिर से पब्लिक लैंड घोषित कराने पर दिया गया है। ‘अमर उजाला’ की इस टीम में सीनियर रिपोर्टर आशुतोष मिश्र के साथ सीनियर सब एडिटर अभिषेक सिंह, सीनियर फोटो जर्नलिस्ट संजय लोचन पांडेय और फोटो जर्नलिस्ट धीरेंद्र जायसवाल शामिल थे। आशुतोष मिश्र को केसीके पदक, प्रमाण पत्र और टीम के सदस्यों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button