हम कुछ नहीं जानते, आप मजीठिया लागू करो


आज 10 मार्च की सुनवाई का सभी साथियों को बेसब्री से इंतजार था। दैनिक जागरण ने आज कपिल सिब्बल और मनु सिंघवी जैसे धुरंधर वकीलों को सुप्रीम कोर्ट में अपनी तरफ से उतार दिया। जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, सर्वोच्च न्यायालय में मजीठिया मामले की सुनवाई कर रही पीठ के जस्टिस रंजन गोगोई ने कपिल सिब्बल से पूछा, “आपने (जागरण ने) मजीठिया लागू किया या नहीं?” अपने जवाब में सिब्बल बस इतना ही बोल पाए- “नहीं, लेकिन (not but)?” इसके बाद जस्टिस गोगोई ने कहा, “I don’t know, you implement the Majithia wage (हम कुछ नहीं जानते, आप मजीठिया लागू कीजिए) ”
इस पर सिब्बल ने कहा कि दो दिन पहले हमने यह केस लिया है, हमें समय चाहिए। इस पर जस्टिस गोगोई बोले कि कितना समय दिया जाए। केस खिंचता चला जा रहा है। आप कोर्ट को लंबे समय से चोट (hurting) पहुंचा रहे हैं। 28 अप्रैल अंतिम तारीख होगी। इससे आगे कोई समय नहीं बढ़ाएंगे। इसके बाद जागरण कर्मचारियों के वकील पांडेय ने कहा कि और भी अर्जियां हैं। इस पर जस्टिस गोगोई ने कहा कि वे भी इस केस के साथ लगा दीजिएगा। एक बार फिर कपिल सिब्बल को कहा आगे समय नहीं दूंगा।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button