संजय गुप्ता के खिलाफ सम्मन छपवाने जागरण पहुंचे दरोगा जी, मचा हडकंप
तीन साल पुराने मामले में दायर कोर्ट केस में दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्ता और एमडी महेंद्र मोहन गुप्ता के खिलाफ सम्मन छपवाने के लिए दरोगा विजेंद्र राना मुरादाबाद दैनिक जागरण आफिस ही पहुंच गए। तीन साल पहले बिलारी क्षेत्र में एक बार में युवक की लाश लटकी मिली थी। इस मामले में दायर कोर्ट केस में संजय गुप्ता और महेंद्र मोहन गुप्ता को पार्टी बनाया गया है। कोर्ट सम्मन छपवाने के लिए अखबार का नाम अदालत से ही तय होता है। अब अदालत से जागरण का नाम तय हुआ तो सब इंस्पेक्टर राना मुरादाबाद में कांठ रोड स्थित दैनिक जागरण आफिस पहुंच गए। अब सम्मन में संजय गुप्ता और महेंद्र मोहन गुप्ता का नाम और पद लिखा था इसलिए जागरण आफिस में हड़कंप मच गया। तुरंत नोएडा और कानपुर बताया गया। वहां से मामला कोर्ट के बाहर निपटाने को कहा गया तो वहां के अधिकारी ने जमकर जोर लगाया और जब सफलता हाथ नहीं लगी तो नोएडा कह दिया कि मामला उनसे पुराना है इसलिए वो इसमें कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने बता दिया कि खबर बरेली में तैनात दो लोगों की है।
यदि किसी को भी इस खबर पर अपना पक्ष रखना हो तो वह अपना पक्ष अपने मेल आईडी से bhadas4journalist को भेज सकता है। उसी आदर भाव के साथ उसका पक्ष भी यहां छापा जाएगा।
मेल आईडी है…
[email protected]