इस मान्यता प्राप्त महिला पत्रकार को वसूली में महारत हासिल है!
देहरादून : सूचना विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त एक महिला पत्रकार खुद ड्रग इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली कर रही थी. विकास नगर इलाके में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. नाम है ममता थापा. यह देहरादून ज़िले से मान्यता प्राप्त पत्रकार है. कुल चार लोग अरेस्ट किए गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन्हें कोर्ट में पेश किया. ऐसा मामला अल्मोड़ा में भी पूर्व में सामने आया था. इसमें देहरादून के कुछ खबरनवीस अवैध वसूली करते गिरफ्तार हुए थे. वहां पर मीडिया के कथित लोगों का एक बड़ा गैंग मेडिकल स्टोरों से अवैध वसूली कर रहा था. उस गैंग का मास्टर माइंड देहरादून का था.
विकासनगर पुलिस द्वारा पकड़ी गयी महिला ममता थापा के तार भी अल्मोड़ा में पकड़े गए लोगों से मिलते हुए नज़र आ रहे हैं. सवाल ये भी उठ रहा है कि सूचना विभाग में किस तरह मान्यता प्रदान की जा रही है जो मीडिया की पूरी साख को बट्टा लगाने का काम वसूली करने वाले कर रहे हैं. सूचना विभाग को जल्द ही मान्यता प्रदान किये गए पत्रकारों की भी एक बार जांच करने की जरूरत है. इस जांच में कई फ़र्ज़ी पत्रकार सामने आ सकते हैं जो वर्तमान में किसी भी मीडिया हाउस से नहीं जुड़े हैं.