जनसंदेश टाइम्स में कनिष्ठों के वेतन कटौती से हड़कंप

jansandesh

जनसंदेश, गोरखपुर में जून का वेतन दो दिन पहले आ गया। पर आया कुछ भरोसे के कत्ल के साथ। सुनने में आया है कि कनिष्ठों के वतेन में 3 से 4 हजार की कटौती की हई है जिससे संस्थान के अंदरखाने भूचाल मचा हुआ है। सूत्र बता रहे हैं कि यदि यहां के स्थानीय संपादक शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी की बात को छोड़ दें तो वहां बैठे अन्य वरिष्ठ लोगों ने कनिष्ठों की सेलरी पर दांव लगाकर अपनी सेलरी बचा ली है। इससे संस्थान में वरिष्ठों के प्रति लोगों में आक्रोश है। एक सूत्र ने बताया कि यदि इसी तरह सबकुछ चलता रहा तो कनिष्ठों का गुस्सा जल्दी फूटेगा और उसकी जद में संपादकीय व अन्य विभाग के वरिष्ठ आ सकते हैं। वैसे कनिष्ठों के गुस्से को शांत करने के लिए समझाने-बुझाने का काम चल रहा है, लेकिन वरिष्ठों को इसमें कितनी सफलता मिलेगी यह बाद में पता चलेगा। फिलहाल हालात बहुत खराब है।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button