अर्नव गोस्वामी के चैनल ‘रिपब्लिक’ के सामने सुब्रमण्यम स्वामी ने खड़ी की मुसीबत
नई दिल्ली। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के नए न्यूज़ चैनल का नाम ‘रिपब्लिक’ रखने पर सवाल खड़े किये हैं। इनफार्मेशन एंड आईबी मंत्रालय को 13 जनवरी को लिखे एक पत्र में बीजेपी सांसद ने कहा है कि प्रतीक और नाम का इस्तेमाल (अनुचित प्रयोग की रोकथाम) एक्ट 1950 के तहत अनुचित है। उन्होंने कहा कि कुछ नामों और प्रतीकों के व्यावसायिक व वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल पर पाबंदी है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आईबी द्वारा ऐसे चैनल को लाइसेंस देना कानून का उल्लंघन है। गौरतलब है कि अंग्रेजी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ पर अपने शो प्राइम टाइम से मशहर अर्णव गोस्वामी ने अपना नया टीवी चैनल खोलने का फैसला किया है।इस चैनल का नाम उन्होंने रिपब्लिक रखा है।
For info of PTs
एक रिपोर्ट के अनुसार Republic ARG Outlier Media Private Limited नाम की कंपनी का हिस्सा होगा। इस कंपनी में अरनब मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे। अरनब से इस वेंचर में एनडीए के नेता और राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर का भी पैसा लगा हुआ है। उनकी कंपनी ने ARG में 30 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है।