प्रापर्टी डीलर ने वसूली से त्रस्त आकर पत्रकार समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

तुमने इस बीच कई मकान खरीदे बेचे हैं जिसमें उन लोगों को भी हिस्सा देना पडेगा व दस हजार रुपये की मांग की। आरोप है, कि उनके पास पैसे न होने के कारण मना कर दिया जिसके बाद 18 अप्रैल को रात 11 बजे इन लोगों ने देवकी नगर से घर तक मेरा पीछा किया। जिससे भयभीत होकर इन लोगों को 5000 रुपये देने पड़ गए। आरोप है, कि इसके बाद भी ये लोग नहीं माने। इन लोगों ने 27 अप्रैल को कचहरी के पास रोक लिया और कहा कि कुछ पैसे अभी दो जरुरत है।

नौबस्ता थानाक्षेत्र में रहने वाले एक प्रापर्टी डीलर ने वसूली से त्रस्त आकर पत्रकार समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि आरोपी आए दिन रुपये की मांग करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पी ब्लॉक यशोदा नगर निवासी गौरव पांडेय ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार आशीष अवस्थी, प्रदीप राठौर, शोभित सिंह, विक्रान्त सिंह व दो अन्य लोग जिन्हें वह नहीं जानते हैं, वे सभी एक राय होकर रुपयों की मांग करने लगे।

आरोप है, कि कहा कि तुमने इस बीच कई मकान खरीदे बेचे हैं जिसमें उन लोगों को भी हिस्सा देना पडेगा व दस हजार रुपये की मांग की। आरोप है, कि उनके पास पैसे न होने के कारण मना कर दिया जिसके बाद 18 अप्रैल को रात 11 बजे इन लोगों ने देवकी नगर से घर तक मेरा पीछा किया। जिससे भयभीत होकर इन लोगों को 5000 रुपये देने पड़ गए। आरोप है, कि इसके बाद भी ये लोग नहीं माने। इन लोगों ने 27 अप्रैल को कचहरी के पास रोक लिया और कहा कि कुछ पैसे अभी दो जरुरत है।

उनके मना करने पर वह लोग कहने लगे कि हम तुम्हे जिन्दा नही रहने देंगे वरना हर माह 10 हजार रुपये हमको चाहिये। जिससे डरकर उन्होंने 3500 रुपये अपने साथी अनुराग अवस्थी से लेकर इन लोगों को दिए। फिर भई यह लोग यदा-कदा रास्ते में रोककर नाजायज पैसो की मांग कर रहे है। आरोप है, कि उनकी वसूली से वह बहुत त्रस्त हैं।

इस संबंध में नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पत्रकार आशीष अवस्थी, प्रदीप राठौर, शोभित सिंह, विक्रांत सिंह और दो अन्य व्यक्तियों पर रंगदारी और धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button