LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक बेहोश हुए कपिल मिश्रा, ‘आप’ के चंदे पर बड़ा खुलासा कर रहे थे
2013-14 में ‘आप’ के खाते में 45 करोड़ आए, चुनाव आयोग को सिर्फ 9 करोड़ बताए गए – कपिल मिश्रा
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे कपिल मिश्रा के अनशन का आज पांचवा दिन है. कपिल ने एलान किया है कि थोड़ी देर में वो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा खुलासा करेंगे जिससे दिल्ली और देश की जनता हिल जाएगी.
कपिल के इस ऐलान के बाद उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. कपिल अनशन वाले पंडाल को छोड़कर घर के अंदर चले गए हैं. कपिल मिश्रा ने अपने गर के बाहर प्रोजेक्टर भा लगाया है.
LIVE UPDATES:
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक बेहोश हुए कपिल मिश्रा.. ‘आप’ के चंदे पर बड़ा खुलासा कर रहे थे कपिल.
- अरविंद केजरीवाल के अंदर जरा सी भी शर्म है तो आज इस्तीफा दें, नहीं तो कॉलर पकड़कर के कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ के अंदर डालूंगा: कपिल मिश्रा.
- चंदे के लिए बिना तारीख वाले चेक का इस्तेमाल हुआ- कपिल मिश्रा.
- अगर शर्म बची है तो आज शाम तक इस्तीफा दें अरविंद केजरीवाल.
- जितना भी फर्जी काम चल रहा था अरविंद केजरीवाल जी की जानकारी में चल रहा था- कपिल मिश्रा.
- 2013-14 में आम आदमी पार्टी के खाते में 45 करोड़ आए, चुनाव आयोग को बताए सिर्फ 9 करोड़- कपिल मिश्रा.
- फर्जी कंपनियों के जरिए आम आदमी पार्टी ने हवाला का पैसा लिया- कपिल मिश्रा.
LIVE: चंदे के लिए बिना तारीख वाले चेक का इस्तेमाल हुआ- @KapilMishraAAP https://t.co/eNUuEiL52G pic.twitter.com/UMOD5LvGAp
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) May 14, 2017
- आम आदमी पार्टी में खुलेआम कालेधन को सफेद किया गया- कपिल मिश्रा.
- चुनाव आयोग को चंदे की गलत जानकारी दी. बैंक में पैसा आया 45 करोड़ और वेबसाइट पर डाला गया 19 करोड़. 26 करोड़ रुपये छुपाए गए – कपिल मिश्रा.
- कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी में चंदे की हेराफेरी का आरोप लगाया, फर्जी कंपनियों से चंदा लेने का भी आरोप लगाया.
- देश के लोगों के साथ धोखा हुआ है- कपिल मिश्रा.
- मैं आज दस्तावेजों के साथ खुलासा करने जा रहा हूं, ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जिसका सबूत ना हो- कपिल मिश्रा.
- कपिल मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा- आज जो खुलासा करूंगा उनको लेकर मन दुखी है.
देश के सामने कुछ सच रखने जा रहा हूँ दस्तावेजों के साथ। सच बहुत गंभीर है। #DeshSeDhoka किया गया है। ईश्वर शक्ति दें।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 14, 2017
कपिल मिश्रा का एक घंटे का पहला ट्वीट
आज इन्ही दस्तावेजों से होगा सच का खुलासा pic.twitter.com/pQ9mfut4x9
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 14, 2017
कपिल मिश्रा ने पहले भी लगाए थे अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप
दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने पार्टी के मुखिया और सीएम अरविंद केजरीवाल पर पहले भी बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. राजघाट पर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर दो करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप लगाया था.
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि 50 करोड़ के जमीन सौदे के लिए अरविंद केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लिए. इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने रिश्तेदारों को पद देना, मनी लॉन्ड्रिंग और फंड में गड़बड़ी के आरोप भी केजरीवाल पर लगाए थे.