इंटरनेशनल मीडिया फाउंडेशन मतलब पुरुष वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने वाली संस्था!
पत्रकार और पत्रकारिता दोनों ही शब्द विश्वसनीयता का प्रतीक हैं मगर कुछ फर्जी संस्थान इसकी आड़ में गन्दा खेल चला रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट में इंटरनेशनल मीडिया फाउंडेशन नामक संगठन की आड़ लेकर कुछ लोग लड़कियों-महिलाओं को फंसाने का कुकृत्य कर रहे हैं। एक युवती ने इस बाबत शिकायत की है और सबूत सहित बताया है कि इंटरनेशन मीडिया फाउंडेशन नामक संस्था, जो कि शायद ग्रेटर नोएडा से संचालित होता है, की आड़ लेकर उसे एक शख्स ने प्ले ब्वॉय से दोस्ती कराने का आफर दिया। उस संवाद के सभी सबूत नीचे दिए जा रहे हैं। संवाद के कुछ अंश इस देखिए…
युवती ..hi
इंटरनेशन मीडिया फाउंडेशन :हेल्लो कैसे हो
युवती.. हम अच्छे हैं और आप?
इंटरनेशन मीडिया फाउंडेशन.. क्या नाम है आपका।
युवती …(नाम गुप्त रखा गया हैं।)
इंटरनेशन मीडिया फाउंडेशन: क्या करते हो आप और कहा रहते हो?
युवती …थोड़ी बहुत समाज सेवा और दिल्ली रहती हूँ।
इंटरनेशन मीडिया फाउंडेशन:गुड वर्क. हम प्लेब्वाय सर्विस चलाते हैं महिलाओं के लिए।
युवती …क्या.. समझी नहीं मैं?
इंटरनेशन मीडिया फाउंडेशन.. हमारा नाम केशव है, ग्रेटर नोएडा से हूँ. हम लोग तलाकशुदा और विधवाओं की मदद करते हैं।
युवती ..क्या आप शादी कराते हैं उनकी?
इंटरनेशन मीडिया फाउंडेशन…नहीं महिलाओं की पुरुषों से दोस्ती कराते हैं फिर उनकी डेटिंग का भी जुगाड़ करते हैं।
ये था बातचीत के कुछ अंश. पत्रकारिता और मीडिया जैसे पवित्र शब्द को गन्दा कर रहे इंटरनेशनल मीडिया फाउंडेशन जैसे संगठनों का समाज से बहिष्कार करना पड़ेगा वरना यह पूरे देश में पत्रकारिता शब्द को गन्दा कर देंगे।
लेखक नवीन द्विवेदी शिप्रा दर्पण अखबार के संपादक हैं. उनसे संपर्क [email protected] के जरिए किया जा सकता है.