जनसंदेश टाइम्‍स, गोरखपुर का रत्‍नेश और विनय ने भी छोडा साथ

jansandeshगोरखपुर । जनसंदेश टाइम्‍स गोरखपुर में सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत रत्‍नेश श्रीवास्‍तव और सब एडिटर विनय रंजन तिवारी ने शुक्रवार को संस्‍थान का साथ छोड दिया. लगातार पांचवें दिन भी लोगों के संस्‍थान छोडकर जाने का सिलसिला रुकने का नाम न‍हीं ले रहा है. जबकि संस्‍थान के आलाधिकारी इसे हैरान-परेशान हैं.
शुक्रवार को दो और इस्‍तीफा गिरने से शीर्ष प्रबंधन अपनी कमियों की पडताल करने में लगा है. 4 जनवरी को सीईओ आरपी सिंह द्वारा गोरखपुर में बैठक में भी एक बडे अधिकारी को बाहर का रास्‍ता दिखाए जाने की पूरी संभावना है. माना जा रहा है कि इस स्थिति के लिए जिम्‍मेदार अधिकारी के उपर गाज गिर सकती है. शुक्रवार के झटके के बाद संस्‍थान को शनिवार को कौन सा झटका झेलना पड सकता है य‍ह भी देखना होगा. बकायेदारों के तकादे और पीएफ, ईएसआई और होल्‍ड सेलरी को लेकर भी अहम फैसले शीर्ष अधिकारियों को शीघ्र ही लेना होगा. यदि शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया तो संस्‍थान और अधिकारियों की मुश्किलें बढना तय है.

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button