जनसंदेश टाइम्स, इलाहाबाद में घमासान, मामला पुलिस में पहुंचा

jansandeshजनसंदेश टाइम्स, इलाहाबाद का संकट गहराता जा रहा है। खबर है कि संस्थान का अंदरूनी विवाद अब थाने पहुंच गया है। एक तरफ जहां एक डीएनई ने थाने में तहरीर दी है वहीं संपादकीय प्रभारी ने बकायदा एफआईआर दर्ज करा दी है जिससे संस्थान की अंदरूनी लड़ाई औऱ तेज हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि जनसंदेश टाइम्स के सीईओ आरपी सिंह के इलाहाबाद के दौरे के बाद यहां मामला और बिगड़ गया है। संपादकीय प्रभारी ने जहां मौखिक इस्तीफा दे दिया है वहीं एक खबर को लेकर डीएनई रवि प्रकाश मौर्या और संपादकीय प्रभारी आनंद शुक्ला आमने सामने आ गए हैं। यहीं नहीं इन दोनों की तरफ से थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी है।
सूत्र ने बताया कि रवि प्रकाश मौर्या यहां डीएनई हैं। उनका संपादकीय प्रभारी आनंद शुक्ला के साथ किसी बात पर बहस हो गई। इसे लेकर दोनों लोग थाने पहुंच गए। खबर है कि जहां रवि प्रकाश मौर्या ने थाने में तहरीर दी है वहीं आनंद शुक्ला ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी है। यहीं नहीं आनंद शुक्ला ने रवि प्रकाश मौर्या की शिकायत अपने वाराणसी संपादक आशीष बागची से भी की है। हालांकि उस पर कार्रवाई होगी कि नहीं यह तो समय बताएगा पर मामला गंभीर होते ही संस्थान के अधिकारी इस लड़ाई से संस्थान को बचाने के लिए रास्ता तलाश रहे हैं पर इस समय संस्थान की खूब भद्द पिट रही है साथ ही संस्थान की साख को भी गंभीर चोट पहुंच रही है। लोग अब मानने लगे हैं कि जनसंदेश टाइम्स अब अंदरूनी लड़ाई का गढ़ बन गया है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button