आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा और राष्ट्रीय सलाहकार व फ्री-लांस पत्रकार सुशील दुबे जी को उत्तर प्रदेश का कलमवीर सम्मान

12 अक्टूबर सन 1980 से साहित्यकार, शिक्षाविद्, पत्रकार, शायर, समाज सेवी, लेखक और आदर्श व्यक्तित्व के जनाब Sultan Shakir Hashmi साहब ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर को यादगार बनाये रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रो के कलम वीरों को सम्मानित करने का ये सिलसिला वर्ष 1980 से शुरू किया गया है जो आज भी अनवरत जारी है।

कलमवीर रत्नों की श्रेणी में ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा और राष्ट्रीय सलाहकार व फ्री-लांस पत्रकार सुशील दुबे जी को दिनांक 12 अक्टूबर दिन गुरुवार को लखनऊ, हजरतगंज स्थित हिंदी संस्थान के सभागार में सांयकाल 3:30 बजे कलमवीर सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
12 अक्टूबर सन 1980 से साहित्यकार, शिक्षाविद्, पत्रकार, शायर, समाज सेवी, लेखक और आदर्श व्यक्तित्व के जनाब Sultan Shakir Hashmi साहब ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर को यादगार बनाये रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रो के कलम वीरों को सम्मानित करने का ये सिलसिला वर्ष 1980 से शुरू किया गया है जो आज भी अनवरत जारी है।
#ainaindia , आईना के राष्ट्रय अध्यक्ष अजय वर्मा लगभग 35 वर्षों से न सिर्फ पत्रकारिता से जुड़े है बल्कि अनेक सामाजिक मुद्दों के निराकरण और निवारण के लिए पहली पंक्ति में खड़े नजर आते है। वहीं ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार व फ्री-लांस पत्रकार सुशील दुबे जी का पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत लम्बे समय तक सराहनीय योगदान रहा है। उनके हर मुद्दे पर बेबाक अपने विचार रखने की कला सबको अनायास ही उनको  सुनने के लिए प्रेरित करता है। अजय वर्मा जी पत्रकारों के कई संगठनों में सक्रिय योगदान करते हुए पत्रकार हितो की लड़ाई और शासन प्रशासन के सम्मुख उनकी बातों को प्रमुखता से उठाने के कारण मीडिया के हर वर्ग में उनकी लोकप्रियता बढ़ती गयी है और उनके सामाजिक कार्य और लेखन को दृष्टिगत रखते हुए सुल्तान शाकिर हाशमी की समिति द्वारा कलमवीर रत्न से सम्मानित करने का जो निर्णय लिया है उसके लिए न सिर्फ आईना परिवार बल्कि सम्पूर्ण मीडिया जगत सुल्तान शाकिर हाशमी का दिल से आभार व्यक्त करता है और ईश्वर से उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए, प्रार्थना करता है कि आप जीवन में अनेकानेक सफलताएं प्राप्त करें, ईश्वर आपको वैभव , एश्वर्य , उन्नति , प्रगति , स्वास्थ ,समृद्धि ,प्रसिद्धि के साथ जीवन पथ पर आजीवन आलोकित , गतिशील और गतिमान रखें।
Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button