महिला से छेड़छाड़ पर दारोगा गिरफ्तार

womenलखनऊ । कोटा-पटना एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़ में एक दारोगा को कानपुर जीआरपी ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया।

इटावा में तैनात दारोगा जेपी सोलंकी का स्थानान्तरण कानपुर हुआ है। दारोगा को इटावा से शहर आठ जुलाई को आना था लेकिन वह नहीं आए। रविवार की रात ट्रेन के आरक्षण कोच एस 11 में कानपुर आने के लिए दारोगा जेपी सोलंकी सवार हुए। इसी कोच में सवार गरदनी पटना बिहार की महिला का आरोप है कि रात दो बजे जब ट्रेन टुंडला स्टेशन के आउटर पर थी, तभी दारोगा ने उनसे छेड़छाड़ की। महिला ने दारोगा की शिकायत कोच कंडक्टर से की।

घटना की जानकारी सेंट्रल स्टेशन को दी गयी। ये ट्रेन सुबह 4.30 बजे सेंट्रल आयी तो पीड़िता ने जीआरपी थाना में दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिसपर जीआरपी ने दारोगा को हिरासत में ले लिया। इस दौरान दारोगा को बचाने के लिए कई कद्दावर लोगों ने प्रयास किया लेकिन जीआरपी इंस्पेक्टर ने छोड़ने से मना कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय का कहना है कि छेड़छाड़ के आरोपी दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button