मीडिया व ऐडवर्टाइजिंग डोमेन में अब कंसल्टेंट की भूमिका निभाएंगी अनीता नैय्यर

वरिष्ठ मीडिया प्रफेशनल अनिता नैय्यर अब Sprect.com पर मीडिया व ऐडवर्टाइजिंग डोमेन में सलाह और परामर्श के लिए सीधे तौर पर उपलब्ध हैं। अनिता ने जनवरी 2024 में पतंजलि आयुर्वेद के COO पद से इस्तीफा दिया था, जहां उन्होंने लगभग 3 वर्षों तक काम किया।

लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए अनिता नैय्यर ने लिखा, “अब मैं Sprect.com पर हूं, जहां लोग मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं और मीडिया, ऐडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग, ब्रैंडिंग और कम्युनिकेशन के क्षेत्रों में मदद ले सकते हैं।”

अनिता ने जनवरी 2024 में पतंजलि आयुर्वेद के COO पद से इस्तीफा दिया, जहां उन्होंने लगभग 3 वर्षों तक कार्य किया। उन्होंने जुलाई 2021 में पतंजलि जॉइन किया था, जब वह ‘ZEE5’ इंडिया से आगे बढ़कर इस भूमिका में आईं थीं, जहां वह हेड ऑफ कस्टमर स्ट्रेटेजी एंड रिलेशनशिप्स थीं।

‘ZEE5’ इंडिया  से पहले अनीता नैय्यर ने 13 वर्षों तक ‘हवास मीडिया’ ग्रुप में कार्य किया। ‘हवास मीडिया’ ग्रुप छोड़ने से पहले वह इंडिया और साउथईस्ट एशिया की सीईओ थीं। नैय्यर ने ‘हवास’ को वर्ष 2007 में जॉइन किया था। उस समय उन्हें हवास मीडिया इंडिया के सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वर्ष 2018 में उन्हें प्रमोट कर हवास मीडिया साउथईस्ट एशिया (SEA) के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।

हवास के अलावा अनीता ऑगिल्वी (Ogilvy), लिंटास (Lintas), स्टारकॉम (Starcom) और मुद्रा कम्युनिकेशंस (Mudra Communications) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button